पूर्वी सिंहभूम । पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित सोनारी के कबीर मंदिर के पास सोमवार को कटे होंठ और तालू से पीड़ित बच्चों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल, प्रिवेंशन ऑफ क्रेबिलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स, ऑपरेशन स्माइल और इंगा हेल्थ फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया गया।
शिविर में कुल पांच मरीजों की पहचान की गई, जिनमें तीन मरीज ओठ एवं तालू कटे हुए और दो केवल तालू कटे हुए थे। इसके साथ ही दो बच्चों में कुपोषण की भी पहचान की गई, जिन्हें लेक्टोजन और आवश्यक औषधियां निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
चयनित मरीजों का ऑपरेशन आगामी तीन जून को ऑपरेशन स्माइल मिशन के अंतर्गत दुर्गापुर आई क्यू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जाएगा। यह सर्जरी पूर्णतः निःशुल्क होगी।
इस अवसर पर दुर्गापुर आई क्यू मेडिकल कॉलेज के पेशेंट कोऑर्डिनेटर शुभम विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया कि कटे होंठ और तालू जन्मजात दोष होता है, जो भ्रूण विकास के दौरान चेहरे के ऊतकों के ठीक से नहीं जुड़ने के कारण होता है। इसके संभावित कारणों में गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान, बहुत कम या अधिक उम्र में मातृत्व और कुपोषण जैसी स्थितियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि यह दोष लगभग हर 1,000 जन्मों में एक या दो बच्चों में पाया जाता है और इसका सर्जरी द्वारा सफल इलाज संभव है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपा देवी और सुनील आनंद का विशेष योगदान रहा। स्थानीय स्तर पर इस पहल की सराहना की गई है, जिससे जरूरतमंद बच्चों को नया जीवन और मुस्कान मिलने की उम्मीद है।
You may also like
अमेरिका और चीन के बीच समझौता क्या भारत के लिए बुरी ख़बर है?
5 हजार सेवादारों ने रचा इतिहास! महज कुछ घंटों में डाली गुरुद्वारे की 10 हजार स्क्वायर फीट RCC छत, बना अनूठा रिकॉर्ड
महिला ने 10 इंच का पिज्जा ऑर्डर किया, जब नापा तो निकला छोटा
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलेंगे 21 मई को
इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली नई फिल्में और सीरीज