बीकानेर । बीकानेर नगर स्थापना दिवस का मुख्य समारोह अक्षय द्वितीया मंगलवार को राव बीकाजी प्रतिमा स्थल जूनागढ़ पर संपन्न हुआ। राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डॉ गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया की राव बीकाजी की प्रतिमा का विधिवत पूजन वेदपाठी ब्राह्मण और राजगुरु द्वारा पूरे विधि विधान से किया गया।
इसके उपरांत महाराजा राय सिंह जी ट्रस्ट के शाही बैंड की ध्वनि के साथ मुख्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के विभूतियों को सम्मानित किया गया ।महामंत्री विद्यासागर आचार्य ने बताया कि इस वर्ष जिन विभूतियों को सम्मानित किया गया उनका कार्य क्षेत्र सराहनीय रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम की विधायक जेठानंद व्यास थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह,सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका तथा लोक गायक पद्मश्री अली गनी बंधु थे।
मुख्य समारोह के प्रभारी नरेंद्र सिंह स्याणी ने बताया कि इस वर्ष शिक्षाविद डॉ अनिला पुरोहित, बीएसएफ के सेवानिवृत महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, तबला वादक गुलाम हुसैन, संगीतज्ञ पंडित पुखराज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण राघव, उद्योगपति व समाज प्रेरक द्वारका प्रसाद पचीसिया, एथलीट देवेंद्र सिंह गहलोत, रंगकर्मी मंजू रांकावत, शोधकर्ता डॉ मुकेश हर्ष, शिक्षाविद व साहित्यकार जानकी नारायण श्रीमाली, रंगकर्मी विजय सिंह राठौड़, समाज सेवी पुरुषोत्तम दावड़ा, शिक्षाविद लाजपत राय मिढा, पर्यावरणविद् चरण दास सागर, विधिवेत्ता सुरेश कुमार भाटिया, साहित्यकार शशांक शेखर जोशी, ऋग्वैदीय राका वेद पाठशाला, संस्कृतिकर्मी राहुल शंकर थानवी को प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले छियालीस व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत डॉ गिरिजा शंकर शर्मा, विद्यासागर आचार्य, इरशाद अजीज, अभिषेक आचार्य, अजीज भुट्टा, डॉ पवन दाधीच, कमल रंगा, आत्माराम भाटी, राजेन्द्र जोशी, रामलाल सोलंकी, डॉ फारूक चौहान ने माला, शॉल व साफा पहनाकर किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय पुरोहित ने बीकानेर के इतिहास, संस्कृति, परंपराओं तथा बीकानेर के राजाओं के उल्लेखनीय कार्यों के बारे जानकारी दी।
You may also like
“मैंने अपनी वर्जिनिटी एक फिल्म स्टार को 18 करोड़ रुपये में बेच दी”, साल की युवती का सनसनीखेज दावा 〥
MBBS पास बेटी ने 12वीं पास युवक से की शादी, पिता ने चलाई गोली, युवती की मौत
Google Pixel 10 Teased to Feature High-Frequency PWM Dimming to Combat Eye Strain
शूटिंग सेट पर अचानक खुशी से खिल उठी प्रियंका चोपड़ा, फोटो शेयर कर बयां किया एहसास
Motorola Edge 60 Pro Launched in India With Dimensity 8350 Extreme SoC, 6,000mAh Battery: Price, Specs & Availability