Next Story
Newszop

छिंदवाड़ा में 2 बाइक की टक्कर में 5 की मौत

Send Push
image

छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने काे मिला । यहां छिंदवाड़ा में शुक्रवार देररात दाे बाइका की आमने- सामने से हुई जाेरदार भिड़ंत में पांच युवाओं की माैत हाे गई। हादसा की खबर सुन युवकाें के परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। माैके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियाें ने हंगामा कर रहे लाेगाें काे शांत कराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा अमरवाड़ा के चौरई रोड स्थित चौरसिया पेट्रोल पंप के पास हुआ। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतकों में दो युवक एक ही परिवार के हैं। मृतकों की पहचान सुखराम यादव (21) और आयुष यादव (19) निवासी अमरवाड़ा, शहजाद खान (19), विक्रम उईके (18) और अविनाश उईके (18) निवासी लिंगपानी शामिल हैं।

बताया गया है कि युवकों के परिजन और उनके परिचित अमरवाड़ा अस्पताल पहुंच गए। एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि डॉक्टरों द्वारा समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण घायल युवकों की जान नहीं बचाई जा सकी। सूचना मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा, तहसीलदार राजेश मरावी और टीआई राजेंद्र धुर्वे अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाया। तब वो शांत हुए।

Loving Newspoint? Download the app now