
जयपुर। जालौर के बिशनगढ़ रोड पर ऑयल मील के पास एक तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बाइक को घसीटते हुए सड़क किनारे पोल से जा टकराई। बाइक सवार एक युवक कार और पोल के बीच फंस गया, जिससे उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे की जानकारी कोतवाल अरविंद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात हुआ। मृतकों की पहचान पहाड़पुरा निवासी भरत (23) पुत्र मीठालाल और मनोहर (25) पुत्र रावतराम चौधरी के रूप में हुई है।
कोतवाल ने बताया कि हादसे में शामिल थार कार जालोर के ऐलाना निवासी गोपाल देवासी के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना के समय कार कौन चला रहा था। मृतकों के पड़ोसियों ने बताया कि दोनों युवक जालोर में एक दुकान से मोबाइल लेने जा रहे थे, जिसे मरम्मत के लिए दिया गया था। दोनों हाल ही में भरत के बड़े भाई मनोज की शादी में शामिल होने आए थे। भरत दिल्ली में और मनोहर मुंबई में जूतों की दुकान चलाते थे। दोनों अविवाहित थे। भरत के पिता मीठालाल वेल्डिंग का काम करते हैं, जबकि मनोहर के पिता खेती करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए?
2024 में भुखमरी से दुनिया भर में 29.5 करोड़ लोग प्रभावित : संयुक्त राष्ट्र
पार्षदों को काम कराने के लिए बजट नहीं मिला, पार्टी नेतृत्व अनुभवहीन : मुकेश गोयल
दिल्ली के द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में 'ब्रेन हेल्थ क्लीनिक' का उद्घाटन
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हुई गिरफ्तार, हिसार से है कनेक्शन...