उज्जैन। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार और फिल्म केजीएफ से रातों रात प्रसिद्ध हुए फिल्म अभिनेता यश सोमवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां वे भस्म आरती में शामिल हुए। इस दाैरान अभिनेता यश पूरी तरह भगवान महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए।
केजीएफ के स्टार अभिनेता यश साेमवार सुबह चार बजे महाकाल मंदिर पहुंचे। वे तड़के मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ कुछ कुछ मित्र भी रहे। यश मंदिर में धोती और सोला पहनकर पहुंचे थे। मस्तक पर चंदन का तिलक लगाकर यश करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल के आरती में रमे हुए दिखाई दिखाई दिए। भगवान की आरती के पश्चात यश ने मंदिर की देहरी से दर्शन किए। इस दौरान आकाश पुजारी द्वारा पूजन-पाठ कर जल अर्पित किया गया। महाकाल मंदिर समिति की ओर से यश को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। दर्शन के बाद यश ने कहा कि बहुत खुशी हुई जिस तरह से अच्छे से दर्शन हुए भक्त को जो चाहिए सब मंदिर में मिल रहा है। यहां की पॉजिटिव एनर्जी अलग है, भगवान महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे।
You may also like
Rajasthan: प्रतापसिंह ने कहा नहीं मांगूंगा माफी, ये वही दीयाकुमारी हैं जिनका राजपूत सभा कर चुकी हैं पहले....
हनुमान चालीसा रहस्य: “श्री गुरु चरण सरोज रज…” से ही क्यों होती है शुरुआत? जानिए इसके पीछे की आध्यात्मिक कथा
माता पिता, बच्चो में आत्मविश्वास पैदा करें, हतोत्साहित तथा कटाक्ष ना करें
New Rules: ATM यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 मई से हर निकासी और बैलेंस चेक पर देना होगा ज्यादा शुल्क, जानें कितनी हुई वृद्धि
दिल्ली मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी आम आदमी पार्टी, बताया ये कारण