धमतरी। ऋण पुस्तिका में वास्तविक जमीन मालिक के नाम को बदलकर कूटरचना कर 19 लाख में दूसरे को जमीन बेचने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पहले से एक अन्य आरोपित शोभित साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मगरलोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मनोज भारद्वाज तहसीलदार मगरलोड ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शोभित साहू के द्वारा सुकलाल पुत्र मुकुंदी के नाम की ऋण पुस्तिका भूमि खसरा नंबर आठ एवं नौ रकबा कुल 0.47 हेक्टेयर को खुद की जमीन नहीं होने के बाद भी रुपये के लालच में तहसीलदार मगरलोड न्यायालय में अपना नाम शोभित उर्फ सुकलाल पुत्र मुकुंदी दर्ज कराने आवेदन किया। तत्कालीन तहसीलदार मगरलोड के द्वारा शोभित साहू से सांठगांठ कर आरोपित के पक्ष में शोभित उर्फ सुकलाल पुत्र मुंकुदी दर्ज कराने आदेश पारित कर ऋण पुस्तिका से वास्तविक भूमि स्वामी का नाम विलोपित कर ऋण पुस्तिका में कूट रचना कर दिया गया। इसके बाद आरोपित शोभित साहू ने इस फर्जी ऋण पुस्तिका के आधार पर चंद्रहास सिन्हा को 19 लाख रुपये में इस जमीन को बेच दिया।
थाना में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित शोभित साहू को 23 मार्च को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा पर दिया है। वहीं इस मामले के अन्य आरोपित बीरबल साहू, सावित्री साहू एवं पोषण साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो आरोपितों ने इस खसरा नंबर की जमीन को अपने हक का नहीं होने के बाद भी रुपये के लालच में नाम सुधार कराने की योजना बनाकर तहसील कार्यालय मगरलोड में आवेदन कर धोखाधड़ी करते हुए पीड़ित चंद्रहास को 19 लाख रुपये में इस जमीन को बिक्री करना स्वीकार किया। आरोपित बीरबल साहू के द्वारा जमीन खरीद के 15 लाख 45 हजार रुपये में से 10 लाख रुपये का अमलेश्वर दुर्ग में जमीन खरीदना बताया। वहीं पांच लाख 45 हजार रुपये का कर्ज पटाना बताकर अपना व अपनी पत्नी सावित्री का पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक एवं आरोपिता सावित्री के द्वारा अपने नाम की अमलेश्वर दुर्ग स्थित जमीन का रजिस्ट्री पत्रक एवं ऋण पुस्तिका तथा पोषण साहू के द्वारा जमीन बिक्री का 5000 रुपये पेश किया, जिसे गवाहों के समक्ष पुलिस ने जब्त कर आज कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपितों में बीरबल साहू 49 वर्ष ग्राम राजपुर, सावित्री साहू 43 वर्ष ग्राम राजपुर और पोषण साहू 39 वर्ष ग्राम राजपुर थाना मगरलोड, जिला धमतरी निवासी है।
You may also like
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन
काशी को शीघ्र मिलेगा संगीत पाथवे की सौगात : रविंद्र जायसवाल
सिर्फ घोटाला शब्द पर ही तेजस्वी यादव का खुलता है मुंह और बुद्धि : विजय सिन्हा