Next Story
Newszop

मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन से आहत पूजा हेगड़े, बोलीं- 'सादगी में सुंदरता आपने सिखाई'

Send Push

मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन से फिल्म इंडस्ट्री के सितारे आहत हैं। अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शोक जताया। पूजा ने बताया कि 'विक्रम दादा' ने उन्हें जिंदगी में बहुत कुछ सिखाया।

'इंस्टाग्राम' के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर करते हुए पूजा ने साल 2016 में आई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ से अपने किरदार ‘चानी’ का जिक्र करते हुए लिखा, “विक्रम गायकवाड़ के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। विक्रम दादा, चानी के किरदार को सफल बनाने में मेरी मदद करने और मुझे इसमें ढालने के लिए आपने बहुत मदद की। आपने मुझे काफी कुछ सिखाया, इसके लिए धन्यवाद। आपने मुझे सिखाया कि सुंदरता सादगी में है। आत्मा को शांति मिले।”

अभिनेता आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया।

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “दुख के साथ हमें बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कहना पड़ रहा है। हमें उनके साथ 'पीके', 'रंग दे बसंती' और 'दंगल’ जैसी फिल्मों में काम करने का बेहतरीन मौका मिला। वह बेहतरीन इंसान होने के साथ ही अपने काम में भी मास्टर थे। उन्होंने कई कलाकारों को जबरदस्त किरदारों में ढालने का काम किया, जो स्क्रीन पर हमेशा जिंदा रहेंगे। आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। हम आपको याद करेंगे दादा।”

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी विक्रम गायकवाड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया था। उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा था, "सिल्वर स्क्रीन पर किरदारों को जीवंत करने वाला जादूगर चला गया! राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का आज निधन हो गया। हमने एक ऐसा जादूगर खो दिया है, जो मेकअप के जरिए किरदारों को स्क्रीन पर जीवंत कर देता था।”

विक्रम गायकवाड़ का अंतिम संस्कार शनिवार को दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया गया।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now