Top News
Next Story
Newszop

Kota में 11 हजार रुद्राक्षों से बने शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई, वीडियो में देखें मोती डूंगरी मंदिर का इतिहास

Send Push

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा नगर में वैद्य रावल बाबा के सान्निध्य में चल रहे निशुल्क रोग निवारण शिविर में दौरान सोमवार को 11 जोड़ों ने 11 हजार रुद्राक्ष से बनाए गए शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया है।इस दौरान आचार्य रोहनकृष्ण वैष्णव की मौजूदगी में गोवर्धन रेडवाल व अन्य ने पूजन कर रुद्राभिषेक किया है। शिविर में रेवतीरमन नागर, तेजराज सिंह, प्रेमकुमार शास्त्री, जुगल किशोर प्रजापत, तेजराज सिंह, रामेश्वर मीणा, मुकेश पारेता, गिरजाशंकर गुप्ता, रामचरण प्रजापत, खेमराज गौतम, शंभूदयाल गौतम, कस्तूरचंद मीणा, बाबूलाल मीणा, रामहेत मीणा, सीताराम मीणा, हनुमान सुमन, रामचरण प्रजापत, सूरजमल नागर, सुरेश सोनी सहित अन्य भी मौजूद रहे।शिविर प्रभारी हुकमचंद मीणा व आपूर्ति प्रमुख रमेशचंद नागर, गोपाल मीणा ने इस बारे में बताया कि शिविर के अंतिम दिन हवन यज्ञ होगा तथा शिविर में आने वालों को शिवलिंग का रुद्राक्ष बांटा जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now