आज सुबह जिले की गोगाथला पंचायत के मालीखेड़ा गांव में केलुपोश रसोई में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और कुछ ही देर में गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में केलूपोश की छत जलकर नीचे गिर गई, जबकि तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटने से ग्रामीण दहशत में आ गए। गनीमत रही कि घर में रहने वाली महिला खेत में काम कर रही थी, जिससे उसकी जान बच गई।
गोगाथला सरपंच छोगालाल सालवी ने बताया कि गांव के मध्य भैरूजी बावजी मंदिर के पास वृद्ध महिला राजीबाई (60) पत्नी मदनलाल धोबी के छप्परपोश मकान में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे लपटें रसोई से बाहर निकलीं और बाद में सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
इस घटना में राजीबाई के घर में रखे कई लोगों के इस्त्री किए कपड़े भी जल गए। इसके साथ ही मकान में रखा सामान और शेड की छत गिर गई, जिससे करीब 80-90 हजार रुपये का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने पंचायत से पीड़ित को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।
You may also like
आज का पंचांग 20 अप्रैल 2025 : आज वैशाख कृष्ण सप्तमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह