Top News
Next Story
Newszop

Jaisalmer युवक की मौत से गरमाया माहौल, लोगों ने धरना देकर किया प्रदर्शन

Send Push
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर   पोकरणकस्बे के रामदेव कॉलोनी में गत एक सप्ताह पूर्व एक युवक के साथ मारपीट करने व उसकी जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो जाने पर गुस्साए परिजनों, भील समाज व ग्रामीणों ने शुक्रवार को दूसरे दिन तहसीलदार को ज्ञापन सुपुर्द कर न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया गया। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर की रात छायण द्वितीय हाल रामदेव कॉलोनी निवासी नरपतराम पुत्र रेंवताराम भील पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला किया और मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया गया। बुधवार की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के भाई गंगाराम की ओर से गुरुवार को पुलिस में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया। साथ ही ग्रामीणों की ओर से पुलिस थाने में रोष भी जताया गया।

दूसरे दिन दिया ज्ञापन, करें कार्रवाई

मारपीट के बाद युवक की मौत के मामले में शुक्रवार को परिजनों के साथ छायण से बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां पहुंचे। कस्बे के भील समाज न्याति नोहरे में समाज की बैठक आयोजित की गई। नरपतराम हत्याकांड न्याय संघर्ष समिति के संयोजक चेतनराम भाटी, पूर्व सरपंच मनोहरसिंह छायण, शेराराम पूनड़, गणपतराम गर्ग, हजाराराम लाठी, सुरेश नागौरा, सत्यनारायण, प्रतापसिंह छायण, जगदीश, टोपाराम, नारायणराम व किशोर सहित ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सुपुर्द कर बताया कि नरपतराम भील की 11 अक्टूबर की रात समाजकंटकों की ओर से की गई हमले व मारपीट में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नरपतराम की पत्नी ने रात को पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उसे गंभीर हालत के कारण जोधपुर रैफर किया गया। 15 अक्टूबर को मुख्य आरक्षक को एक रिपोर्ट दी, लेकिन उनकी ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। 16 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। 17 अक्टूबर को समाज के लोगों ने एकत्रित होकर पुलिस थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि नरपतराम गरीब था, जिसके घर पर अब कमाने वाला कोई नहीं है और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन्होंने नरपतराम के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाने, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने, उसके बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाने और लापरवाह पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Loving Newspoint? Download the app now