कार पेड़ से टकराकर खेत में पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों रिसोर्ट में खाना खाकर लौट रहे थे। हादसा बुधवार रात 11 बजे कोटा के बोरखेड़ा इलाके में हुआ। दोनों परिवार के इकलौते बेटे थे। बोरखेड़ा थाने के सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया- हादसा चंद्रेसल और मानपुर के बीच हुआ। इसमें गौरव खिंची (25) और राहुल मीना (25) की मौत हो गई। दोनों कोटा के पूनम कॉलोनी स्थित दुर्गा नगर के रहने वाले थे। गौरव तीन महीने पहले ही कनाडा से एग्रीकल्चर की पढ़ाई करके लौटा था। उसका दोस्त राहुल मीना दुर्गा नगर (कोटा) में लाइब्रेरी चलाता था। राहुल मूल रूप से बूंदी जिले की हिंडोली तहसील के पेच की बावड़ी का रहने वाला था।
दोनों कार में बुरी तरह फंस गए थे
बुधवार रात गौरव और राहुल तुलसी रिसोर्ट में खाना खाने गए थे। वहां से लौटते वक्त 120 फीट रोड पर उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार पेड़ से टकराकर खेत में पलट गई। दोनों कार में ही फंस गए। हादसा रिसॉर्ट से करीब 500 मीटर आगे हुआ। उस इलाके से कुछ महिलाएं गुजर रही थीं। उन्होंने कुछ राहगीरों को रोककर हादसे की जानकारी दी। गौरव का रिश्तेदार भी उनमें शामिल था। भीड़ देखकर वह रुक गया। उसने गौरव को पहचान लिया और उसके परिजनों को सूचना दी। दोनों युवकों को कार से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों को अंदरूनी चोटें आई थीं।
दोनों परिवार के इकलौते बेटे थे
राहुल के चाचा धनराज मीना ने बताया- गौरव तीन महीने पहले ही कनाडा से एग्रीकल्चर की पढ़ाई करके लौटा था। उसके पिता रेलवे में नौकरी करते हैं। राहुल मीना के पिता सेना से रिटायर हैं। उन्होंने 2 महीने पहले ही लाइब्रेरी शुरू की थी। दोपहर 12 बजे पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिए।
You may also like
जयपुर में कैब चालक से लूट और फिर हत्या करने वाले गैंग का भंडाफोड़
दुल्हन को काला दूल्हा नहीं था पसंद इसलिए कर दिया ऐसा कांड की पूरा इलाका रह गया सन्न ⑅
आशुतोष शर्मा पर आगबबूला हुए इशांत शर्मा, बीच मैदान पर दी धमकी, यहां देखें वीडियो
Fact Check: डिहाइड्रेशन और एक्जिमा जैसी 5 वजहों से होती हैं नाखून पर धारियां, एक्सपर्ट बोले-सच है
हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने बांग्लादेश से कहा- बिना बहाना बनाए ज़िम्मेदारी पूरी करें