Top News
Next Story
Newszop

Udaipur मेनार अंबामाता पशु मेले में प्लॉट आवंटन शुरू, वीडियो में देखें सिटी पैलेस उदयपुर का इतिहास

Send Push

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर जिले की ग्राम पंचायत मेनार की ओर से 8 दिवसीय 26वां अंबामाता पशु मेले का उद्घाटन 24 अक्टूबर को मेनार ढंड तालाब के सामने हिरोला की छापर में होगा। पंचायत की ओर से राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मेले की तैयारियों के मद्देनजर प्रतिदिन बैठक की जा रही है। वीडीओ प्रभुदयाल यादव ने बताया कि मेले में इस बार 800 प्लॉट काटे गए हैं। व्यापारी भी आने शुरू हो गए है।

प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेले में चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी, छाया तथा बाहर से आने वाले व्यापारियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। डाक बंगला मेनार से अमरपुरा चौराहा तक के मार्ग को भी सही करवाया गया है ताकि मेलार्थियों को कोई परेशानी न हो। वीडीओ यादव ने बताया कि पशु मेले के लिए वाहन पार्किंग एवं आइसक्रीम बेचने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है।

टू-व्हीलर वाहन पार्किंग का टेंडर 2 लाख 11 हजार रुपए में मुकेश कानावत मेनार, कार पार्किंग का 95600 रुपए में मनीष लुणावत, दयाल लुणावत मेनार एवं आइसक्रीम सेलिंग का टेंडर 1 लाख 25 हजार रुपए में अभिषेक गंगारामोत मेनार, पेयजल आपूर्ति के लिए 290 रुपए प्रति टैंकर दयाशंकर लुणावत के नाम हुआ है। मेले में मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए 25 से 30 अक्टूबर तक हर दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या होगी।

प्लॉट आवंटन के दौरान वीडीओ यादव, सरपंच प्रमोद कुमार, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत, वार्ड पंच दयाल लुणावत, शंकरलाल मेरावत, प्रेम पांचावत, हुक्मीचंद सुथार, प्रतिनिधि अम्बालाल रूपावत, जीवन दावोत, राजकुमार कानावत, नारायणलाल दियावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।मेले में मनोरंजन साधन सहित व्यापारियों के पहुँचने का क्रम जारी वीडीओ यादव ने बताया कि मेले में चकरी, डोलर, मौत का कुंआ, जादूगर शो, प्यारेलाल शो, सर्कस, मनिहारी, चाट मसाला, पकौड़ी आदि के व्यापारियों का आने का क्रम शुरू हो गया है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खेरोदा थाने से पुलिस जवान व मेडिकल टीम 24 घंटे तैनात रहेगी।

Loving Newspoint? Download the app now