Top News
Next Story
Newszop

Jhalawar उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

Send Push

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़  शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित विभिन्न छात्रवृति योजनाओं में अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे गए हैं। जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इसमें अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्व घुमन्तु समुदाय, मिरासी एवं भिश्ती समुदाय और मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राजकीय और निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित और अध्ययनरत (कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त) स्टूडेंट्स से छात्रवृति हेतु आवेदन मांगे गए हैं।

image

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित करने से पूर्व शिक्षण संस्थाओं के छात्रवृति पोर्टल पर पंजीयन व नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता और पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर के लिए पोर्टल शुरू किया जा चुका है। जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कमरा न. 138-139 मिनी सचिवालय झालावाड़ में सम्पर्क कर सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now