Next Story
Newszop

सीमा पर सख्त पहरा! राजस्थान की 1070 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील, हर मूवमेंट पर सेना की पैनी नजर

Send Push

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के करीब 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयरस्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) कर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना की यह कार्रवाई बुधवार सुबह से ही लोगों में चर्चा का विषय बनी रही, लोगों ने जश्न मनाया और पटाखे फोड़े। सीमावर्ती गांवों गडरा रोड, अकाली (बाड़मेर), खाजूवाला, बज्जू (बीकानेर), रावलमंडी, सूरतगढ़, हिंदुमलकोट (श्रीगंगानगर), करड़ा, मोहनगढ़, सोनू, नाचना (जैसलमेर), झालूवाला, नोख, फलौदी (जोधपुर) में ग्रामीणों ने इसे पाकिस्तान को करारा जवाब बताया और सेना की इस कार्रवाई की सराहना की। 

जोधपुर शहर में प्रशासन ने बुधवार रात 12 बजे से ब्लैकआउट बढ़ाकर सुबह 4 बजे तक कर दिया। इधर, एयरस्ट्राइक के बाद सीमावर्ती जिले बरई से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ हाई अलर्ट पर है। जवान सीमा पार चल रही गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से चल रही गतिविधियों को देखते हुए सीमा पर चौकसी बरतने के लिए बीएसएफ ने सीमा चौकियों पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है।

सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट
जोधपुर के फलौदी का नोख गांव सीमा से करीब 125 किलोमीटर और मदासर गांव करीब 50 किलोमीटर दूर है। इन गांवों में हवाई हमले के बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट हो गई। गांव में पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

200 किलोमीटर सीमा सील
बीएसएफ ने रावलमंडी, सूरतगढ़ से लेकर श्रीगंगानगर जिले के हिंदुमलकोट तक करीब 200 किलोमीटर सीमा सील कर दी है। जवान शिफ्टों में तारबंदी पर कड़ी नजर रख रहे हैं। आतंकियों को भारतीय सेना की ओर से दिए गए मुंहतोड़ जवाब का असर जवानों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रहा था। बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले ही अपने जवानों को तैनात कर दिया था। पाकिस्तान ने जीरो लाइन से काफी पीछे मिट्टी का बांध बना लिया है, जिससे दूसरी तरफ चल रही गतिविधियां नजर नहीं आ रही हैं।

गांव में गश्त करते नजर आ रहे हैं पाक रेंजर्स
बाड़मेर की पश्चिमी सीमा पर अकाली आखिरी गांव है, यहां से पाकिस्तान नजर आता है। फेंसिंग के पास पाक रेंजर्स गश्त करते नजर आ रहे हैं। भारतीय सीमा पर बीएसएफ तैनात है। मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा है। गडरारोड कस्बे की आबादी करीब 15 हजार है और यह आसपास के 100 गांवों का केंद्र है।

Loving Newspoint? Download the app now