Top News
Next Story
Newszop

Hanumangarh एनडीपीएस एक्ट मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

Send Push

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ की सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में करीब एक वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 20 जनवरी 2024 को सदर पुलिस थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी एसआई तेजवन्त सिंह ने टीम के साथ गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए कार सवार राजेश कुमार, अनीश खां, शहनाज अख्तर व मुकेश के कब्जे से 65 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की थी।

एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना के एसआई भंवरलाल के सुपुर्द की गई। प्रकरण में आरोपी छिन्द्रसिंह रायसिख निवासी जलालाबाद व अन्य के खिलाफ अनुसंधान धारा 173(8) सीआरपीसी मे लम्बित रखा गया। बाद में प्रकरण का अनुसंधान सदर थाना के वर्तमान प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र की ओर से शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक अरशद अली की ओर से धारा 173(8) सीआरपीसी में लम्बित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करते हुए निस्तारण के आदेश दिए गए।

थाना प्रभारी लाल बहादुर चन्द्र के नेतृत्व में टीम ने इस प्रकरण में करीब 1 वर्ष से वांछित चल रहे आरोपी छिन्द्रसिंह उर्फ शिन्द्रसिंह (40) पुत्र मिल्खासिंह रायसिख निवासी ढाणी गुमानी वाली चक गुलाम रसुवाला पीएस सदर बेरोके जिला फाजिल्का पंजाब को हनुमानगढ़ के जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया। आरोपी से अग्रिम अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी लाल बहादुर चन्द्र, कांस्टेबल विष्णु व कृपालाराम शामिल रहे।

Loving Newspoint? Download the app now