केंद्र व राज्य सरकारें वन्य जीवों की सुरक्षा व संवर्धन के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं। लेकिन क्षेत्र में लगातार बढ़ रही तेंदुओं की संख्या को लेकर वन विभाग की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं। जिसके चलते सोमवार रात को गांव बहड़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छह माह के तेंदुए के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने बरोनी पुलिस को तेंदुए के बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना दी।
सूचना मिलने पर बरोनी थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मौके से साक्ष्य जुटाकर वन विभाग के क्षेत्रीय वन विस्तार अधिकारी धारीवाल बैरवा को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की गश्ती टीम मौके पर पहुंची। जहां से टीम ने विस्तार से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय वन विस्तार अधिकारी को बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे बहड़ की पहाड़ियों से एक मादा पैंथर अपने दो शावकों के साथ शिकार करने व पानी पीने के लिए निकली थी। इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मादा शावक की मौत हो गई। क्षेत्रीय वन विस्तार अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आने से चेहरे पर चोट लगने से छह माह के पैंथर शावक की मौत हो गई। बरोनी पुलिस मृत शावक को संजय वन निवाई लेकर आई। जहां उसे सुरक्षित रखवाया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस व प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद सहायक वन संरक्षक अनुराग महर्षि, नायब तहसीलदार व बरोनी थानाधिकारी की मौजूदगी में पैंथर शावक का अंतिम संस्कार किया गया।
रेंजर धारीलाल ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के गांव बहड़, नोहटा, बस्सी, बारेड़ा आदि के वन क्षेत्र में स्थित पहाड़ियों में बनी गुफाओं में पैंथर विचरण करते रहते हैं। ज्ञात हो कि करीब छह साल से बाघ क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में सैकड़ों जानवरों, जंगली जानवरों, कुत्तों, आवारा पशुओं व नीलगाय का शिकार कर रहे हैं।
You may also like
दिल्ली चुनाव परिणामों पर इंडिया गठबंधन में नाराज़गी और प्रतिक्रिया
इसरो के नए प्रमुख वी. नारायणन की नियुक्ति, जानें उनके करियर के बारे में
सूर्यकुमार यादव ने वाइफ के लिए जीता ये अवॉर्ड, मैच से पहले देविशा ने की थी ये खास डिमांड
'तेनाली रामा' में अनंतय्या की भूमिका में नजर आएंगे अंकित भारद्वाज
'मंच और माइक की व्यवस्था कर सूचित करें', तेजस्वी यादव ने मंगल पांडे को दी चुनौती