मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। विजय शाह ने कथित तौर पर कर्नल सोफिया को 'आतंकवादियों की बहन' कहकर संबोधित किया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। इस बयान को भारतीय सेना और महिला सैन्य अधिकारियों के सम्मान के खिलाफ बताया जा रहा है।
पानी और वाइपर से साफ की जीभ
गुरुवार को राजस्थान के कोटा शहर में कांग्रेस पार्टी ने विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का तरीका कुछ अलग और प्रतीकात्मक था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय शाह का बड़ा कटआउट बनाकर उनकी जीभ को लंबा दिखाया और फिर उसे पानी और वाइपर से साफ किया। इस विरोध प्रदर्शन का मकसद यह दिखाना था कि मंत्री की 'गंदी जीभ' साफ होनी चाहिए।
'देश को कर्नल सोफिया कुरैशी पर गर्व है'
कोटा यूथ कांग्रेस नेता क्रांति तिवारी ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी वही अधिकारी हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग दी थी, जिस पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि विजय शाह ने सेना की बेटी का अपमान कर न सिर्फ निजी हमला किया है, बल्कि भारतीय सेना का भी अपमान किया है। यह बयान असहनीय और निंदनीय है।
मंत्री के इस्तीफे की मांग की
इस पूरे मामले में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मांग की है कि विजय शाह को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए। क्रांति तिवारी ने कहा कि जिस नेता की सोच इतनी घटिया हो, उसे एक पल भी मंत्री पद पर नहीं रहने देना चाहिए। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
You may also like
पेनासोनिक एनर्जी मप्र के पीथमपुर में करेगी 285 करोड़ का निवेश
टीएमसी ने केंद्र की चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल, यूसुफ पठान ने खुद को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से किया बाहर...
उत्तर प्रदेश : हरदोई में ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सजगता से टला बड़ा हादसा
गुजरात: दीव के घोघला ब्लू फ्लैग बीच पर बीच गेम्स 2025 का हुआ शुभारंभ
IPL 2025: LSG vs SRH मैच से जुड़े टॉप-3 मोमेंट्स पर डालिए नजर