अजमेर-उदयपुर रूट ट्रैक पर जौंसगंज में मंगलवार देर शाम रेलवे फाटक टूटकर गिर गया। रेलवे कर्मचारियों ने फाटक को हाथ में पकड़कर पैसेंजर ट्रेन को गुजार दिया। प्रत्यक्षदर्शी सागर मीना ने बताया कि रात करीब नौ बजे रेलवे कर्मचारी फाटक की मरम्मत कर रहे थे, इसी बीच पैसेंजर ट्रेन आ गई। फाटक टूटने और ट्रेन गुजरने से कोई हादसा न हो, इसलिए कर्मचारियों ने फाटक को हाथ में पकड़कर ट्रेन को गुजार दिया। ट्रेन गुजरने के बाद फाटक पर लंबा जाम लग गया।
वाहन चालक परेशान होते रहे। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई लोग आधे मुड़े फाटक के नीचे से गुजरकर आगे बढ़ते रहे। बताया जा रहा है कि फाटक पहले से ही क्षतिग्रस्त था। ट्रेन गुजरने के बाद रेलवे की तकनीकी टीम फाटक की मरम्मत करने पहुंची। इस संबंध में सीनियर डीसीएम बीसीएस चौधरी ने बताया कि मामले में जानकारी ली जा रही है कि ऐसा क्यों हुआ, फिलहाल किसी हादसे का सवाल ही नहीं है।
You may also like
वक़्फ़ बोर्ड में फ़िलहाल नई नियुक्तियां ना की जाएं: सुप्रीम कोर्ट
SC ने वक्फ कानून पर केंद्र को जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिन का दिया समय, तब तक डिनोटिफाई और नई नियुक्तियों पर रोक
करण जौहर ने अपने वजन घटाने की यात्रा साझा की, अफवाहों का किया खंडन
European Cricket League: मैदान पर बल्ले से आया तूफान, इस अनचान क्रिकेटर ने केवल 26 गेंदों पर ही लगा दिया शतक, पारी में लगाए 24 छक्के
74 वर्षीय महिला को मणिकर्णिका घाट पर छोड़ने के बाद बेटी ने मांगी माफी