बुधवार दोपहर 12 बजे कोतवाली थाना पुलिस ने सामान्य अस्पताल के बाहर एक मरीज के परिजन से एंबुलेंस किराए से अधिक वसूलने और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में एंबुलेंस चालक गोविंद उर्फ संजय जांगिड़ (25) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उसके पास से 4 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए हैं। इनमें से एक सिलेंडर में ऑक्सीजन गैस भरी हुई थी। तीन सिलेंडर खाली थे। एसएचओ राजेश शर्मा ने बताया कि सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय से निजी एंबुलेंस संचालकों द्वारा एंबुलेंस में उपयोग होने वाले ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने तथा निर्धारित दरों से अधिक किराया वसूलने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी।
इसके बाद एएसआई अजय शर्मा, औषधि नियंत्रक अधिकारी राजेश कटारा, जितेंद्र मीना व कुलदीप चंद्रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने गुप्त आधार पर जांच की। इसके अलावा कांस्टेबल मुकेश कुमार को फर्जी ग्राहक बनाकर एंबुलेंस चालक के पास भेजा गया।
एंबुलेंस चालक ने मरीज को ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस में चिकानी स्थित लॉर्ड्स अस्पताल से हरीश अस्पताल ले जाने के लिए 2,500 रुपये की मांग की। जब मैंने ड्राइवर से दर के बारे में पूछा तो उसने कहा कि आपको वही राशि देनी होगी जो आपने कल मरीज को छुट्टी देने के लिए दी थी।
आप पहले 10 किलोमीटर के लिए 500 रुपये से अधिक शुल्क नहीं ले सकते।
एसएचओ ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन एंबुलेंस का दर पहले दस किलोमीटर के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है तथा दस किलोमीटर के बाद वाहन के प्रकार के अनुसार किराया तय किया जाता है। जांच में पता चला कि एंबुलेंस चालक सरकारी अस्पताल के सामने खड़ा था।
इसकी पुष्टि हो गई है कि वह ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहा है और निर्धारित किराए से अधिक कीमत वसूल रहा है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी एंबुलेंस चालक गोविंद उर्फ संजय पुत्र कैलाश चंद जांगिड़ निवासी ब्रह्मचारी मोहल्ला अलवर को जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने तथा राष्ट्रीय आपदा कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंद मरीजों के परिजनों से एंबुलेंस किराये की निर्धारित दर से अधिक राशि मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में औषधि नियंत्रण अधिकारी ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एसएचओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस मामले में कंपनी बाग के पास रहने वाले एंबुलेंस मालिक विजय सैनी की भूमिका संदिग्ध सामने आई है। पुलिस इस संबंध में एम्बुलेंस मालिक से भी पूछताछ करेगी।
You may also like
Pakistani Actress Hania Aamir Speaks Out on Instagram Ban in India, Sends Direct Message to PM Modi
Property Dispute: अगर पिता की जमीन पर बेटा घर बनाता है तो उस मकान पर किसका अधिकार होगा. जानिए कानून की बात 〥
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, 'बीते 11 सालों में श्रमिकों की हुई उपेक्षा, उनका शोषण हुआ'
iQOO Z10x Review: A Budget 5G Powerhouse That Overdelivers for ₹15,000
Health Tips: जाने किस समय सही रहता हैं खीरा खाना, मिलते हैं इसके गजब के फायदे