सलूम्बर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र में एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी हो गई। चोर चांदी की चूड़ियां, झुमके, अंगूठी समेत कई ज्वैलरी चोरी कर ले गए। चोरी हुई 5 किलो चांदी की कीमत करीब 4 लाख रुपए है। जगत-जयसमंद रोड पर विजयत्री भवन स्थित शुभ लक्ष्मी ज्वैलर्स में यह वारदात हुई। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें 3 बदमाश महज 2 मिनट में चोरी करते नजर आ रहे हैं।
मालिक को दुकान का ताला टूटा मिला
दुकान मालिक लविश सोनी आज सुबह दुकान खोलने पहुंचे। तो ताला टूटा मिला। उन्होंने दुकान के अंदर देखा तो चांदी के कई आभूषण गायब मिले। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना जावर माइंस थाना पुलिस को दी गई। थानाधिकारी पवन सिंह बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
एक बदमाश गेट पर खड़ा था, अन्य दो आभूषण भर रहे थे
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक युवक निगरानी के लिए दुकान के गेट पर खड़ा था। अन्य दो नकाबपोश बदमाश बैग में चांदी के आभूषण भर रहे थे। आरोपियों की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की सही पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
You may also like
क्या साउथ एक्टर Ravi Mohan की शादी में आई दरार? पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप!
सराफा व्यवसायी सगे भाईयों ने ट्रेन के आगे आकर कर ली खुदकुशी
क्या है स्वाति शाह का परिवार से गहरा रिश्ता? जानें 'रिश्तों से बंधी गौरी' के बारे में
टूरिस्ट फैमिली: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
कैसी है Cassie Ventura की गवाही Diddy के खिलाफ: साक्षात्कार में खुलासे