Top News
Next Story
Newszop

Sriganganagar दूध सप्लाई मजदूर संघ ने मिलावटखोरी पर प्रहार करने की शपथ ली

Send Push

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्री दूध सप्लाई मजदूर संघ का 30वां वार्षिक सम्मेलन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार दोपहर को आयोजित हुआ। केन्द्रीय बस स्टैण्ड के सामने स्थित स्वामी समाज धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें सुभाष स्वामी को लगातार 30वीं बार अध्यक्ष चुना गया। साथ ही बृजलाल जांदू को उपाध्यक्ष तथा अजीत सिंह ग्रोवर को महासचिव चुना गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। उपस्थित सभी दूध विक्रेताओं ने बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन नहीं चलाने, दूध के लिए उपयोग की जाने वाली टंकियों पर रिफ्लेक्टिव टेप या एलईडी लाइट लगाने, रात्रि में रंगीन कपड़े पहनने तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की पालना करने का संकल्प लिया।

सम्मेलन में जिला अध्यक्ष सुभाष स्वामी ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में एक भी दूध विक्रेता सिंथेटिक दूध नहीं बेचता है। राजस्थान में यह ऐसा एकमात्र जिला है। यही कारण है कि सिंथेटिक दूध पर की जाने वाली कार्रवाई में हमारे जिले का नाम नहीं आता। सिंथेटिक दूध स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है तथा जीवन के लिए घातक है। दूध विक्रेता इस बात को भली-भांति समझते हैं, इसलिए वे अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करते। सामाजिक सरोकारों में भी दूध विक्रेता अहम भूमिका निभाते रहे हैं। वहीं, दुग्ध सप्लाई वर्कर्स यूनियन के दूध विक्रेताओं ने संकल्प लिया कि वे राज्य सरकार के "शुद्ध आहार - मिलावट के विरुद्ध युद्ध" अभियान में सहयोग करेंगे तथा अधिक से अधिक मिलावटखोरों को पकड़ने में दुग्ध सप्लाई वर्कर्स यूनियन सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर सुखदेव घोरीवाल, हरीश गजरानी, मोहन लिंबा, पवन सुथार, शहनाज खान, रामेश्वर यादव, ठाकुर दास, संजय भुंवाल, अनिल कुमार, अमरजीत सेखों, निर्मल वर्मा, राज गर्ग, सुनील वर्मा, राजेश कटारिया, सोनू सिडाना सहित अन्य दुग्ध संघ पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Loving Newspoint? Download the app now