भारत और पाकिस्तान के बीच जब संघर्ष चरम पर था तब चीन के में चीनी डिफ़ेंस कंपनियों के शेयर में तेज़ी देखी जा रही थी.
ख़ासकर उन के शेयरों में उछाल देखने को मिला जो पाकिस्तान को हथियार और लड़ाकू विमान सप्लाई करती हैं. इनमें से एक है जे-10सी फ़ाइटर जेट बनाने वाली कंपनी एविक चेंगदू एयरक्राफ़्ट कॉर्पोरेशन.
शेयर में आए उछाल के पीछे की एक वजह पाकिस्तान का वो दावा है जिसमें उसने 'भारत के रफ़ाल को गिराने के लिए जे-10सी फ़ाइटर जेट के इस्तेमाल' की बात कही थी.
यह दावा सात मई को पाकिस्तान की संसद में विदेश मंत्री ने किया था. भारत ने पाकिस्तान के दावे पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही रफ़ाल के नुक़सान की बात मानी है.
जब चीन के से पाकिस्तान के दावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है.
चीन भले ही इस बात को नकार रहा है लेकिन संघर्ष के दौरान संभवत: उसकी इस बात पर पूरी नज़र रही होगी कि युद्ध के दौरान पश्चिमी देशों के हथियारों के मुक़ाबले उसके हथियार कैसे प्रदर्शन करते हैं.
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के रक्षा विश्लेषक एरिक झू ने कहा, "अधिकांश आधुनिक घरेलू रूप से विकसित चीनी हथियारों का अभी तक युद्ध-परीक्षण नहीं किया गया है. पाकिस्तान अपने अधिकांश हथियार चीन से खरीदता रहा है इसलिए युद्ध में इनका परीक्षण होना उनकी निर्यात क्षमता के लिए एक मौका है."
हथियारों के लिए चीन पर पाकिस्तान की निर्भरताचीन ने पिछले चार दशक में कोई बड़ा युद्ध नहीं लड़ा है. लेकिन इस दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में चीन ने अपनी सेना को मज़बूत करने और अत्याधुनिक हथियार विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
चीन ने इन हथियारों की सप्लाई पाकिस्तान को भी की है. (सिपरी) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच सालों (2020-24) में चीन ने पाकिस्तान के 81% आयातित हथियारों की आपूर्ति की है.
2020-24 से 2015-19 की तुलना में पाकिस्तान ने हथियारों के आयात में 61 प्रतिशत की वृद्धि की है.
पाकिस्तान को चीन से मिलने वाले हथियारों में आधुनिक फ़ाइटर जेट, मिसाइल, रडार और एयर डिफ़ेंस सिस्टम शामिल हैं. पाकिस्तान में बनाए गए कुछ हथियारों में भी चीन की भूमिका है. इन्हें या तो चीनी कंपनियों ने बनाया है या इनमें चीन की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
बात अगर भारत की करें तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक देश है. हालांकि, 2015-19 और 2020-24 के बीच इसके आयात में 9.3 प्रतिशत की कमी आई है.
पिछले पांच सालों में भारतीय हथियारों के आयात का सबसे बड़ा हिस्सा (36 प्रतिशत) रूस से आया, जो 2015-19 (55 प्रतिशत) और 2010-14 (72 प्रतिशत) की तुलना में काफी कम हिस्सा है. भारत को फ्रांसीसी हथियारों के निर्यात का अब तक का सबसे बड़ा हिस्सा (28 प्रतिशत) मिला है.
सिपरी आर्म्स ट्रांसफ़र प्रोग्राम के वरिष्ठ शोधकर्ता सीमन वेज़मैन का कहना है, "एशिया और ओशिनिया 2020-24 में दुनिया में सबसे बड़ा हथियार आयात करने वाला क्षेत्र बना रहा, जैसा कि 1990 के दशक की शुरुआत से लगभग हमेशा होता रहा है. अधिकांश ख़रीद के पीछे चीन से संबंधित खतरे की धारणाएँ हैं."
दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद शुरू हुआ, जब अमेरिकी हथियारों के प्रतिबंधों ने पाकिस्तान को चीन की तरफ़ लाकर खड़ा कर दिया. चीन ने लड़ाकू जेट, टैंक और तोपखाने की आपूर्ति की, जिससे दीर्घकालिक संबंधों की नींव पड़ी.
शीत युद्ध के बाद साझेदारी और गहरी हुई, जब चीन ने पाकिस्तान के प्राथमिक आपूर्तिकर्ता के रूप में अमेरिका की जगह ले ली.
दोनों के बीच 1963 का चीन-पाकिस्तान समझौता हुआ, जिसके तहत सीमा विवादों का समाधान किया गया और 1966 में सैन्य सहायता शुरू की गई. अब पाकिस्तान में चीनी हथियारों का एक बड़ा हिस्सा है.
फ़ाइटर जेट: पाकिस्तान चीन के और फ़ाइटर जेट का इस्तेमाल करता है. जे-10सी को चीन की कंपनी बनाती है जबकि जेएफ़-17 थंडर को चीन और पाकिस्तान ने मिलकर बनाया है.
मिसाइल: सोमवार को भारतीय सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संभावित के अवशेष दिखाए. सेना का दावा कि इसे सफल होने से पहले ही मार गिराया था. एक चीनी मिसाइल है जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान करता है. चीन के एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (एवीआईसी) द्वारा विकसित पीएल-15 एक लंबी दूरी की रडार-गाइडेड एयर टू एयर मिसाइल है.
ड्रोन: रक्षा क्षेत्र में अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान ने चीन और तुर्की से ख़रीदे हैं. इनमें चीन से सीएच-4 और विंग लूंग II ड्रोन और तुर्की से बयारकतार टीबी2 और अकिंची ड्रोन शामिल हैं.
एयर डिफ़ेंस सिस्टम: पाकिस्तान के पास चीन में बने एचक्यू-9, एचक्य-16 और एफ़एन-16 जैसे एयर डिफ़ेंस सिस्टम हैं. इनमें से एचक्यू-9 को में पाकिस्तान ने अपने हथियारों की लिस्ट में शामिल किया था. इसे रूस के के बराबर माना जाता है.
इसके अलावा पाकिस्तान ने हंगोर कैटेगरी की आठ के लिए साल 2015 में चीन से डील की थी. साथ ही दोनों ने मिलकर टैंक भी बनाया है.
रक्षा मामलों के विशेषज्ञ राहुल बेदी कहते हैं, "चीन-पाकिस्तान का रिश्ता दशकों पुराना है और समय के साथ मज़बूत होता जा रहा है. चीन कई बार पाकिस्तान को अपना जुड़वा भाई बता चुका है. हालिया लड़ाई में पाकिस्तान ने चीन की पीएल-15 मिसाइल का इस्तेमाल किया है जिसका जवाब कई पश्चिमी देशों के पास नहीं है. रक्षा क्षेत्र के अलावा चीन की वन बेल्ट वन रोड परियोजना और ग्वादर पोर्ट के लिए भी पाकिस्तान बहुत अहम है."
भारत-पाकिस्तान संघर्ष में चीन1947 में आज़ाद होने के बाद भारत और पाकिस्तान तीन बार कश्मीर के मसले पर जंग लड़ चुके हैं. शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ ने भारत का समर्थन किया था जबकि अमेरिका और चीन पाकिस्तान के साथ खड़े थे.
गुटनिरपेक्षता की अपनी पारंपरिक नीति के बावजूद, भारत अमेरिका के क़रीब दिखाई पड़ता है क्योंकि अमेरिका को लगता है कि एशिया में चीन के दबदबे के कारण भारत को अपने पक्ष में करना उसके लिए बेहतर रहेगा. भारत ने अमेरिका, फ्रांस और इसराइल समेत दूसरे सहयोगियों से हथियार की ख़रीद में तेज़ी लाई और रूस पर निर्भरता कम की.
प्रोफ़ेसर हर्ष वी. पंत ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हैं. उनका मानना है कि इस संघर्ष को अमेरिका-चीन शक्ति संतुलन के नज़रिए से भी देखा जाना चाहिए.
प्रोफ़ेसर हर्ष वी. पंत हैं, "भारत-पाकिस्तान के बीच इस टकराव का विश्लेषण अमेरिका-चीन शक्ति संतुलन के चश्मे से भी किया जा सकता है. युद्ध विराम के लिए अमेरिकी प्रयासों को इस संदर्भ में देखा जाना चाहिए कि अमेरिका भारत को न केवल हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक रणनीतिक साझेदार के रूप में देखता है, बल्कि एक महत्वपूर्ण व्यापार साझेदार के रूप में भी देखता है. इसलिए, अमेरिका नहीं चाहेगा कि भारत अपनी ऊर्जा, संसाधन और समय पाकिस्तान पर बर्बाद करे."
"इस बीच, चीन पाकिस्तान का समर्थन करता हुआ दिखाई दिया. पाकिस्तान ने न केवल चीनी हथियारों का इस्तेमाल किया, बल्कि चीन ने सार्वजनिक बयानों के माध्यम से भी उसका समर्थन किया."
पाकिस्तान के अधिकांश हथियार चीन से ख़रीदे जाते हैं और भारत अपने आधे से अधिक हथियार अमेरिका और उसके मित्र देशों से लेता है. इसलिए राहुल बेदी इस संघर्ष को अप्रत्यपक्ष रूप से चीन और पश्चिमी देशों के टकराव के रूप में देखते हैं.
राहुल बेदी बताते हैं, "युद्ध भले ही पाकिस्तान लड़ रहा था लेकिन यह चीन के हथियारों की पश्चिमी देशों के हथियारों के मुक़ाबले परीक्षा की घड़ी थी. संभवत: यह पहली बार है जब पीएल-15 मिसाइल युद्ध के दौरान देखने में आई है. इसके अलावा चीन के फ़ाइटर जेट का मुक़ाबला फ्रांस में बने रफ़ाल से भी था."
चीन ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य हमलों पर खेद व्यक्त किया है और शांति और संयम बरतने का आह्वान किया है. हालिया संघर्ष से पहले, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अपने समकक्ष के साथ फोन पर पाकिस्तान के लिए समर्थन व्यक्त किया और चीन को पाकिस्तान का "अडिग दोस्त" बताया था.
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)
You may also like
Rajasthan : तिरंगा यात्रा के दौरान जयपुर में शामिल होंगे सीएम भजनलाल शर्मा, अल्बर्ट हॉल चौराहे से...
54 वर्षों बाद आंख से निकला पत्थर, डॉक्टरों की लापरवाही का मामला
बिहार : सुशील मोदी की पत्नी ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर पाकिस्तानी झंडे की बिक्री...
हार्बर से बाहर नहीं निकल पाए पाकिस्तानी वॉरशिप, ऑपरेशन सिंदूर में 'साइलेंट' रहकर नेवी ने PAK पर ऐसे बनाया प्रेशर