Next Story
Newszop

श्री गंगोत्री धाम के लिए मनसा देवी ट्रस्ट ने भेजी राशन सामग्री

Send Push

हरिद्वार, 26 अप्रैल (हि.स.)। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्री गंगोत्री धाम के लिए एक ट्रक राशन से भरी सामग्री भोग प्रसाद के लिए भेजी गई। शनिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज और हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर राशन से भरे ट्रक को श्री गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हर वर्ष श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भेजे गए राशन द्वारा बनाए गए राशन का भोग लगाया जाता है। श्रद्धा भाव से यह कार्य अनवरत जारी है। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों के लिए मंगल कामना की।

एसडीएम अजयवीर सिंह ने मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के इस पुनीत कार्य की सराहना की। कहा कि वो आशा करते हैं कि यह जनसेवा के कार्य ऐसे ही चलते रहें।

श्री गंगोत्री धाम के रावत शिव प्रकाश महाराज ने कहा कि 29 अप्रैल को 11 बजकर 57 मिनट पर मां भगवती गंगा जी की डोली ऊखीमठ से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी। 30 अप्रैल को 10 बजकर 30 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भेजे गए राशन से सबसे पहले भोग लगाया जाएगा।

इस दौरान श्री गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा, भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग, अमृत गिरि, भोला शर्मा, टीना टुटेजा, शुभम गोयल और अर्जुन सिंह, सुंदर राठौर आदि उपस्थित रहे।

—————-

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now