Next Story
Newszop

भिवंडी में आग लगने से 12 गोदाम जलकर खाक,फायर ब्रिगेडकर्मी घायल

Send Push

मुंबई, 26 अप्रैल (हि.स.)। ठाणे जिले के भिवंडी स्थित राहनल ग्राम पंचायत के स्वागत कंपाउंड में शनिवार को आग लगने से करीब 12 गोदाम जलकर खाक हो गए। आग बुझाने के समय चारमंजिला फर्नीचर गोदाम की इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे फायर ब्रिगेडकर्मी हरिश्चंद्र वाघ घायल हो गए। घायल फायरकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भिवंडी, कल्याण और ठाणे की फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

फायर ब्रिगेड सूत्रों के अनुसार आज सुबह स्वागत कंपाउंड स्थित एक स्क्रैप गोदाम में आग लगी थी। आग ने आसपास के 12 गोदामों को अपने घेरे में ले लिया। इन गोदामों में बड़ी मात्रा में प्लाईवुड, रेजिन, फोम और रसायन के घोल रखे होने के कारण आग बहुत तेजी से फैल रही है। एक फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। इस दुर्घटना में 12 गोदाम पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए तथा इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया है। यहां आग बुझाने का काम जारी है, पूरी तरह आग पर काबू पाने में कम से कम 12 घंटे लग सकते हैं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now