
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार (11 मई) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मंधाना ने 101 गेंदों में 116 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के जड़े, जिसमें उन्होंने 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी के दौरान मंधाना ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे ज्यादा शतक वाली तीसरी बैटर
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर की लिस्ट में मंधाना तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उनके अब 102 पारियों में 11 शतक हो गए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मैग लेनिंग (102 पारियों में 15 शतक) और न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स (164 पारियों में 13 शतक) ही उनसे आगे है।
मिताली राज को छोड़ा पीछे
महिला वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में मंधाना पहले स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा , जिन्होंने 2006 में श्रीलंका के खिलाफ 121 गेंदों में 108 रन की नाबाद पारी खेली थी।
Smriti Mandhana scored the highest individual score for India in a WODI tournament final: 116 (101) ndash; Smriti Mandhana vs , 2025* 108 (121)* ndash; Mithali Raj vs , 2006 97 (114) ndash; Asha Rawat vs , 2008 86 (115) ndash; Punam Raut vs , 2017 71 (89) ndash; Deepti Sharma vs , 2017 Allhellip; pic.twitter.com/zRVy10acYr
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) May 11, 2025Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि इस ट्राई सीरीज में मंधाना ने भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। उनके बल्ले से पांच पारियों में 52.80 की औसत से 264 रन आए।
You may also like
पाकिस्तानी हमले में मारे गए जुड़वां, 'दोनों में से एक तो बच जाता'
Salute to work even during pregnancy :दीपिका-यामी समेत इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी में भी जारी रखी शूटिंग
Today Horsocpe: बौद्ध पूर्णिमा के दिन इस राशि के लोगों को धन योग का लाभ मिलेगा
छत्तीसगढ़: नारायणपुर कोंडागांव रोड पर भीषण हादसा, ट्रक ने 8 मवेशियों को रौंदा
Bad luck strikes employees! इस (गैर-आईटी) कंपनी ने की 10,000 लोगों की छंटनी, ये है वजह