Next Story
Newszop

बाबर को आउट कर बेकाबू हो गए मोहम्मद आमिर, विव रिचर्ड्स को कराना पड़ा शांत; देखिए VIDEO

Send Push
image

PSL 2025 में एक बार फिर बाबर आज़म और मोहम्मद आमिर के बीच मुकाबला देखने को मिला। फैंस को इस भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन आमिर ने महज चार गेंदों में बाबर पर बाजी मार ली। विकेट लेने के बाद आमिर का जश्न इतना ज़ोरदार था कि डगआउट में बैठेविव रिचर्ड्स को खुद उन्हें शांत रहने की सलाह देनी पड़ी।

रविवार 27 अप्रैल पेशावर ज़ल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच हुए मुकाबले में सबसे बड़ा आकर्षण बाबर आज़म और मोहम्मद आमिर की टक्कर थी। दोनों के रिश्ते पहले से ही तल्ख हैं और फैंस को मैदान पर जबरदस्त टक्कर की उम्मीद थी। लेकिन आमिर ने शुरुआत से ही दबदबा बना लिया।

मैच की पहली गेंद पर सैम अयूब ने चौका लगाया और अगली ही गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक बाबर को दे दी। आमिर ने बिना वक्त गंवाए तेज बाउंसर फेंका, जो सीधा बाबर के हेलमेट पर लगा। हालांकि बाबर ने बल्लेबाज़ी जारी रखी। इसके बाद अगली गेंद पर डॉट और फिर एक रन लेकर बाबर ने स्ट्राइक बदली।

आमिर ने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर को चलता कर दिया। उनकी ट्रेडमार्क इनस्विंग यॉर्कर ने बाबर को पैड पर फंसाया और अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी। विकेट गिरते ही आमिर जोश में बेतहाशा दौड़े और डगआउट की तरफ भागे, जहां वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स बैठे थे। रिचर्ड्स ने मुस्कुराते हुए आमिर को इशारा किया कि शांत रहो और मैच पर ध्यान दो।

यह रही VIDEO:

What39;s the temperature againHBLPSLX I ApnaXHai I GvPZ pic.twitter.com/xcwq93q8sS

mdash; PakistanSuperLeague (thePSLt20) April 27, 2025

आमिर ने अपने 3 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि क्वेटा के लिए सबसे शानदार गेंदबाज़ फहीम अशरफ रहे, जिन्होंने 5 विकेट चटकाए। इसी दम पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर ज़ल्मी को महज़ 114 रन पर समेट दिया और मुकाबला 64 रन से जीत लिया।

Loving Newspoint? Download the app now