के अनुभवी विकेटकीपर केएल राहुल और उनकी पत्नी व बाॅलीवुड अदाकारा अथिया शेट्टी ने हाल में ही अपने घर आई नन्ही परी का नामकरण किया। बता दें कि इसको लेकर दंपत्ति ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट फोटो भी शेयर की है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
इस फोटो के कैप्शन में लिखते हुए कपल ने- हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ, इवारा ~ भगवान का तोहफा (Our baby girl, our everythig, Evaarah/ इवारा ~ Gift of God)। कपल की इस फोटो पर अनुष्का शर्मा ने हार्ट की इमोजी शेयर की है। तो वहीं, जारी आईपीएल में केएल राहुल की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने द बेस्ट गिफ्ट का कमेंट किया है।
साथ ही अथिया शेट्टी ने एक इंस्टा स्टोरी भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का पूरा नाम जोकि इवारा विपुला राहुल है, उसका अर्थ भी बताया है। इवारा , जिसका अर्थ है ईश्वर का उपहार। विपुला, अपनी महान नानी और रक्षक के सम्मान में, राहुल, उसके पापा।
देखें केएल राहुल और अथिया शेट्टी द्वारा शेयर की गई यह क्यूट फोटो
View this post on Instagram
गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही दोनों ने अपने घर आए नन्हे मेहमान को लेकर फैंस को जानकारी दी थी। कपल ने एक फोटो पोस्ट बताया था कि उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ है। तो वहीं, अब दोनों ने इस बेटी का नाम भी फैंस के साथ उजागर कर दिया है।
खैर, जारी आईपीएल में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। यहां पर वह साल 2020 सीजन की फाइनलिस्ट टीम के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीजन उन्होंने खेले गए पांच मैचों में 59.50 की औसत और 154.54 के स्ट्राइक रेट से कुल 238 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 93* रनों की कमाल की पारी भी खेली है। तो वहीं, अब राहुल 19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
You may also like
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार, जब दुकान के अंदर मचा हंगामा। देखकर सब हुए दंग ⑅
'चीन फिल्म उपभोग वर्ष' का शुभारंभ, समुद्र पर क्रूज़ जहाज पर है सिनेमाघर
राजनीति के लिए दंगा-फसाद कराने से बुरी कोई चीज नहीं होती : किरण चौधरी
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने संसद को बताया सर्वोच्च, कहा- 'असहमति की स्थिति में प्रावधानों में कर सकती है संशोधन'
दिल्ली ने गुजरात टाइटंस को दी 204 की चुनौती