युजवेंद्र चहल का नाम IPL के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में आता है, दूसरी ओर ये खिलाड़ी इस समय पंजाब टीम के लिए अपनी फिरकी का जादू चला रहा है। इस बीच टीम की सह मालकिन ने स्पिनर ने लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है, जो फैन्स के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
युजी चहल के लिए प्रीति जिंटा का ये खास पोस्ट देखा क्या?प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, पहली तस्वीर उनकी चहल के साथ साल 2009 की है और बाकी की दो तस्वीरें इस साल IPL की है। वहीं कैप्शन के जरिए उन्होंने स्पिनर की जमकर तारीफ की है, इसलिए ये पोस्ट वायरल हो रहा है। कैप्शन में लिखा- ये कैसे शुरू हुआ था और ये कैसे चल रहा है। मैं चंडीगढ़ में 2009 में किंग्स कप के दौरान युजी चहल से मिली थी, मैं क्रिकेट में नई थी और वो 19 साल से कम उम्र का युवा क्रिकेटर था। पिछले कुछ सालों में मैंने चहल की क्रिकेट में ग्रोथ देखी है और वो क्रिकेट की दुनिया में एक ताकत बन गया है। मुझे चहल का प्रतिस्पर्धी वाला रवैया पसंद है और मैं हमेशा उसे अपनी टीम में चाहती थी लेकिन किसी तरह सितारे कभी एक साथ नहीं आए थे अब तक लेकिन अब वो हमारी टीम में है। हमारा आखिरी गेम इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण था कि मैं इतने सालों से युजी की इतनी प्रशंसक क्यों थी । मुझे बहुत खुशी है कि आखिरकार तुम वापस वहीं आ गए हो जहाँ के तुम थे हमेशा से।
प्रीति जिंटा का वायरल पोस्ट युजी चहल के लिए
View this post on Instagram
जी हां, KKR के खिलाफ ने सिर्फ 111 रन बनाए थे, जिसके बाद सभी को लग रहा था कि KKR टीम आसानी से जीत जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, कोलकाता टीम सिर्फ 95 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं इस दौरान चहल का प्रदर्शन काफी कमाल रहा था और उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे।
आज अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलेंगे चहल*दूसरी ओर आज अपनी एक और पुरानी टीम के खिलाफ खेलते दिखेंगे चहल।
*जहां आज में पंजाब टीम का सामना RCB से होने जा रहा है।
*शानदार लय में चल रही दोनों टीमों के बीच ये मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।
*ऐसे में देखना अहम होगा की RCB के खिलाफ चहल का प्रदर्शन कैसा रहता है।
View this post on Instagram
You may also like
जयपुर में कैब चालक से लूट और फिर हत्या करने वाले गैंग का भंडाफोड़
दुल्हन को काला दूल्हा नहीं था पसंद इसलिए कर दिया ऐसा कांड की पूरा इलाका रह गया सन्न ⑅
आशुतोष शर्मा पर आगबबूला हुए इशांत शर्मा, बीच मैदान पर दी धमकी, यहां देखें वीडियो
Fact Check: डिहाइड्रेशन और एक्जिमा जैसी 5 वजहों से होती हैं नाखून पर धारियां, एक्सपर्ट बोले-सच है
हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने बांग्लादेश से कहा- बिना बहाना बनाए ज़िम्मेदारी पूरी करें