टीम ने इस सीजन काफी ज्यादा खराब क्रिकेट खेला है, जिसके बाद इस टीम का प्लेऑफ में जाना का सपना लगभग टूट चुका है। दूसरी ओर धोनी अभी भी नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
कप्तान बदला, लेकिन टीम का प्रदर्शन नहींइस सीजन भी CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ थे, लेकिन चोट के कारण वो बीच सीजन ही बाहर हो गए थे। जिसके बाद धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उसके बाद भी टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया और ये टीम कई दिनों 10वें स्थान पर मौजूद है फ्लॉप प्रदर्शन के कारण।
धोनी ने नेट्स में दिखाया अपना दम*CSK टीम ने अपने सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो शेयर किया है हाल ही में।
*ये वीडियो नेट सेशन का है, जिसमें कप्तान साहब का एक अलग अवतार नजर आया।
*नेट सेशन में धोनी धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए लंबे-लंबे शॉट्स मारने में लगे हुए थे।
*इस दौरान कई सारे शॉट्स उन्होंने आगे बढ़-बढ़कर भी लगाए थे पूरे जोश के साथ में।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
चेन्नई टीम के खराब प्रदर्शन से हर कोई निराश है, दूसरी ओर इस बीच टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह और सुरेश रैना का गुस्सा CSK पर फूट पड़ा था। रैना ने अपने बयान में कहा था कि- CSK मैनेजमेंट से ऑक्शन में अच्छा काम नहीं हुआ, ऑक्शन में काफी युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे जिन्हें आपने नहीं लिया। आपने पंत के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को छोड़ा, वहीं दूसरी टीमें आक्रामक क्रिकेट खेल रही हैं लेकिन ऐसी CSK टीम को मैंने आज तक संघर्ष करते हुए नहीं देखा। हरभजन ने कहा था कि- चेन्नई टीम बहुत बड़ी टीम रही है। टीम ने ऑक्शन में बड़े नामों को नहीं लिया, उनके पास इन खिलाड़ियों को लेने का ऑप्शन था।
You may also like
IPL 2025: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, इस मामले में विराट के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे
Hania Aamir has been ruling the industry for 9 years: सिर्फ 28 की उम्र में हैं करोड़ों की मालकिन
Mahindra & Mahindra Shares Gain After Reporting 19% Surge in April Auto Sales
1वीं की परीक्षा में बेटी के आए 91% नंबर, फिर भी परिवार ही नहीं पूरा मोहल्ला बहा रहा आंसू, वजह जान आंखे हो जाएंगी नम., 〥
अनोखा मेडिकल केस: बुजुर्ग के पेट में मिली वजाइना