17 अप्रैल को खेले गए के बेहतरीन मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 40 रन बनाकर आउट हो गए। वह इस मैच में काफी धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि मैच खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को अभिषेक शर्मा के साथ वानखेड़े स्टेडियम में बातचीत करते हुए देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा अभिषेक शर्मा को बल्लेबाजी की टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। अभिषेक शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए रिकॉर्डतोड़ शतक बनाया था। अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी। हालांकि वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से 26 रन की शानदार पारी के लिए हालांकि वह भी से बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और आउट हो गए।
यह रही वीडियो:मुंबई इंडियंस की यह 7 मैच में तीसरी जीत है! Young gun 🔫 pic.twitter.com/yBbj1FE3ds
— 🆒 (@StupidRo45) April 17, 2025
बता दें कि, मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल 2025 में 7 मैच खेले जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है और टीम 6 अंकों के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा गया। हालांकि अगर उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो टीम को यहां से लगातार मुकाबले जीतने होंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 7 मैच में सिर्फ दो में जीत दर्ज की है और चार अंकों के साथ टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 9वें पायदान पर है। दोनों ही टीमों को यहां से धुआंधार प्रदर्शन करना होगा और लगातार मैच जीतने होंगे।
You may also like
अशाेकनगर: डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति काे मारी टक्कर, महिला की मौत
अभाव व अपमान में भी बाबा साहब ने बनाया रास्ताः योगी
बंगाल में हिंसा के विरोध में ममता बनर्जी का फूंका पुतला
India-US Trade Agreement: बातचीत तेज, अगले सप्ताह भारतीय दल करेगा अमेरिका का दौरा
जैन धर्म से जुड़े लोग मौत के लिए उपवास का ये तरीका क्यों चुनते हैं?