भारतीय क्रिकेट टीम और टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा से पंजाबी गानों के बहुत बड़े फैन रहे हैं। साथ ही वह क्षेत्रीय गानों का भी मजा लेने से नहीं चूकते हैं। दूसरी ओर, हाल में ही विराट ने अपने वर्तमान फेवरेट साॅन्ग के बारे में जानकारी दी है।
गौरतलब है कि कोहली बाॅलीवुड के फेमस गायक अरिजीत सिंह के बहुत बड़े फैन रहे हैं। लेकिन अब कोहली ने जिस फेवरेट साॅन्ग के बारे में खुलासा किया है, वो ना तो पंजाबी है और ना तो बाॅलीवुड का। तो कौनसा है विराट कोहली का फेमस साॅन्ग आइए जानते हैं।
ये है कोहली का फेवरेट साॅन्गबता दें कि हाल में ही विराट कोहली के फेवरेट साॅन्ग को लेकर आरसीबी फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की है, जिसमें कोहली अपने पसंदीदा गाने के बारे में फैंस को बताते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने पहले तो कहा कि आप मेरा फेवरेट गाना जानकर चौंक जाएंगे और फिर उन्होंने वह गाना बजाकर फैंस को सुनाया। यह गाना फेमस गायक व कंपोजर एआर रहमान और सिड श्रीराम का ‘नी सिंगम धन (Nee Singam Dhan)’ था।
देखें आरसीबी द्वारा शेयर की गई वीडियोखैर, जारी सीजन में कोहली के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो कोहली ने खबर लिखे जाने तक खेले गए 10 मैचों में 63.29 की औसत और 138.87 के स्ट्राइक रेट से कुल 443 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 6 अर्धशतक पारियां देखने को मिली हैं। साथ ही वह टूर्नामेंट के जारी सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
दूसरी ओर, कोहली की टीम आरसीबी फिलहाल 10 मैचों में 7 जीत के बाद 14 अंक लिए, पाॅइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। अब आरसीबी अपने आगामी मैच में 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने वाली है।
You may also like
थाइराइड के कारण वजन बढ़ रहा है तो ये उपाय है अचूक‹ 〥
इस उपाय से होते है 8 अद्भुत फ़ायदे, यह है जापानियों का वजन कम करने का सबसे पापुलर तरीका, जो 10 गुना तेजी से घटाता है वजन‹ 〥
IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान राॅयल्स को 100 रनों से हराया, दर्ज की लगातार छठवीं जीत
प्रधानमंत्री की बुलाई शीर्ष नेताओं की बैठक का प्रचण्ड ने किया बहिष्कार
जेवर दुकान में हथियार के बल पर लूट, जांच में जुटी पुलिस