Arshdeep Singh (Photo Source: Getty)
आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। वह अब आईपीएल के इतिहास में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पीयूष चावला का रिकॉर्ड तोड़ा है। आरसीबी के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर के कोटे में 23 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए।
इस शानदार स्पेल के साथ वह इस टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। अर्शदीप पंजाब के लिए अब तक 86 विकेट ले चुके हैं। वहीं पीयूष चावला ने पंजाब के लिए 84 विकेट लिए थे। आईपीएल 2025 की ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था।
IPL में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट-
86* – अर्शदीप सिंह
84 – पीयूष चावला
73 – संदीप शर्मा
61 – अक्षर पटेल
58 – मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पंजाब किंग्स के साथ की थी। वह सबसे पहले इस टीम के लिए साल 2019 में खेले थे। तब उन्हें 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में टीम में चुना गया था। तीन साल लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम इंडिया का बुलावा मिला, साथ ही उनका आईपीएल में भी प्रमोशन हुआ। पंजाब किंग्स ने उसके बाद लगातार उनके सैलरी में इजाफा किया।
इस सीजन उनके प्रदर्शन की करें तो, 7 मैचों में वह अभी तक 10 विकेट चटकाए चुके हैं। पर्पल कैप की रेस में उनकी टॉप-10 में एंट्री हो गई है। बात इस मुकाबले की करें तो, आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 86 रन बोर्ड पर लगाए। टिम डेविड ने 25 गेंदों पर 48 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। RCB की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
You may also like
6 साल के युवक के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े, पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल ⑅
सोनीपत: युवा एक राष्ट्र-एक चुनाव मुहिम में निभाएं भूमिका: डॉ अरविंद शर्मा
जींद : परिवर्तनशील मौसम ने किसानों के माथे पर उकेरी चिंता की लकीरें
सोनीपत: सब्सिडी पर ढैंचा-मूंग बीज के लिए किसान परेशान, सरकारी दुकानों से लौट रहे खाली हाथ
फरीदाबाद में बारातघर निर्माण पर भिड़े मुस्लिम समुदाय के दो गुट