Next Story
Newszop

12 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Send Push
(Image Credit- Instagram) 1) लगातार हार के बीच, IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी के सपने देख रहे हैं खलील अहमद

टीम ने इस सीजन अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया है, जहां ये टीम जीत की कहानी लिखना ही भूल गई है। दूसरी ओर टीम के एक प्रमुख गेंदबाज को अभी भी टूर्नामेंट में वापसी की पूरी उम्मीद है, उसकी को लेकर अब इस गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने IPL 2025 का आगाज जीत के साथ किया था, जहां पहले ही मैच में इस टीम ने MI को मात दी थी। वहीं इस पहले मैच के बाद से CSK के लिए सारी गणित बिड़ गई, जहां ये टीम लगातार 5 मैच हार गई है और टीम के खाते में सिर्फ 2 अंक ही है। जिसके बाद चेन्नई टीम अंक तालिका के 9वें स्थान पर है और SRH टीम 10वें स्थान पर है।

2) जहीर खान और आशीष नेहरा को फिर से साथ में देख, फैन्स ने याद किए टीम इंडिया के पुराने दिन

जहीर खान और आशीष नेहरा ने साथ में टीम इंडिया के लिए मुकाबले खेले हैं, साथ ही दोनों गेंदबाज अपने-अपने करियर में काफी सफल रहे हैं। वहीं अब ये पूर्व खिलाड़ी अलग-अलग IPL टीमों के साथ में जुड़े हुए हैं और खिलाड़ियों को ज्ञान देने का काम कर रहे हैं। इस बीच इन दोनों पूर्व तेज गेंदबाजों से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जी हां, IPL में आशीष नेहरा हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जहां वो काफी समय से टीम को कोचिंग दे रहे हैं। तो दूसरी ओर जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटोर हैं और वो इसी सीजन टीम के साथ जुड़े हैं। इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों का टीम इंडिया के अलावा IPL करियर भी काफी दमदार रहा था और दोनों अलग-अलग टीमों से ये लीग खेल चुके हैं।

3) लगातार 5 हार के बाद भी प्लेऑफ के सपने देख रहे हैं माइकल हसी, कोच ने दे डाला ऐसा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। शुक्रवार (11 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स से करारी हार झेलने के साथ ही टीम को इस सीजन लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और वो अब पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। लगातार पांच मैच हारने के बावजूद टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी का मानना है कि सीएसके अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है। KKR से हारने के बाद माइकल हसी ने कहा, हम अभी हार मानने को तैयार नहीं हैं। टूर्नामेंट लंबा है और इसमें बस चौथे स्थान पर पहुंचना जरूरी होता है। हां, इस वक्त हमारे पास कोई मोमेंटम नहीं है और हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं, ये हम मानते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि चीजें बदल नहीं सकतीं।

4) RCB टीम के खिलाड़ियों ने किए एक खास मंदिर के दर्शन, यश दयाल ने खुद शेयर की तस्वीरें

RCB टीम ने का आगाज जीत के साथ किया था, वहीं बीच-बीच में टीम को हार का सामना भी करना पड़ रहा है। दूसरी ओर टीम अपना अगला मैच 13 अप्रैल के दिन खेलेगी, लेकिन उससे पहले आरसीबी के कुछ खिलाड़ी एक खास जगह पहुंचे थे और उसकी तस्वीरें यश दयाल ने शेयर की है। जी हां, IPL 2025 में अभी तक टीम ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। जो दो मैच RCB टीम हारी है, वो दोनों ही मैच उनके घरेलू मैदान पर हुए थे। पहले इस टीम को बेंगलुरु में गुजरात ने मात दी थी, उसके बाद हाल ही में दिल्ली टीम ने भी RCB को बेंगलुरु में हार का स्वाद चखाया है। वहीं उस मैच में केएल राहुल ने कमाल की पारी खेलकर, एक खास जश्न मनाया था और वो काफी वायरल हुआ था।

5) IPL 2025: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, इस घातक ऑलराउडंर ने अचानक छोड़ दी टीम

IPL 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस जारी सीजन में शानदार खेल दिखा रही है। टीम इस वक्त पांच मैचों में चार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। टीम शनिवार, 12 अप्रैल को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करने वाली है। इस बीच, टीम को एक तगड़ा झटका लग चुका है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के चलते घर वापस लौट गए हैं, उन्हें 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी।

6) जिस CSK को शिखर पर पहुंचाया था, उसी टीम का घटिया प्रदर्शन देख बहुत दुखी थे सुरेश रैना

भले ही सुरेश रैना ने अब IPL खेलना छोड़ दिया है, लेकिन उसके बाद भी वो हर समय अपनी पुरानी टीम यानी की CSK और धोनी की तारीफ करते हुए नजर आ जाते हैं। दूसरी ओर इस सीजन टीम लगातार हार की कहानी लिख रही है, जिसे देख खुद रैना भी काफी ज्यादा दुखी हैं और उनसे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। KKR के खिलाफ धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा, जिसके बाद इस टीम की काफी ज्यादा ही आलोचना हुई। कोलकाता के खिलाफ CSK टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान धोनी की सेना 20 ओवर में सिर्फ 103 रन ही बना पाई और साथ ही कई खराब रिकॉर्ड इस टीम ने अपने नाम कर लिए। दूसरी ओर 104 रनों के टारगेट को KKR टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से अपने नाम भी कर लिया।

7) IPL 2025: “Prithvi Shaw को मौका दो…”, CSK को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी बड़ी सलाह

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। यह जारी सीजन में टीम की लगातार पांचवीं हार है। इंजरी के चलते ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने वापस से चार्ज संभाला, लेकिन वह भी अपनी कप्तानी में टीम की किस्मत नहीं बदल पाए। चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 103 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर ने 10.1 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स खराब फॉर्म के चलते इस वक्त काफी ज्यादा आलोचना झेल रही है। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी मैनेजमेंट को फटकार लगाते हुए बड़े सुझाव दिए हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी के. श्रीकांत का कहना है कि लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब सीएसके को आउट ऑफ द बॉक्स जाकर सोचने की जरूरत है।

8) रोहित शर्मा एक अलग ही कैरेक्टर हैं, मजाक-मजाक में कैमरामैन को ही लगा दी फटकार

रोहित शर्मा का नेचर सभी को काफी ज्यादा पसंद आता है, IPL के दौरान तो हिटमैन काफी Chill नजर आते हैं। अब ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां रोहित ने मजाक-मजाक में कैमरामैन की क्लास लगा दी और फैन्स को के कप्तान का ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद आया है। जी हां, में रोहित शर्मा रन बनाने के किए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, जहां वो हर मैच में फ्लॉप हो रहे हैं। जिसके कारण हिटमैन के फैन्स काफी निराश हैं, दूसरी ओर उन्होंने बीच में एक मैच भी नहीं खेला था और घुटने में लगी चोट के कारण वो ये मैच नहीं खेल पाए थे। अब देखना होगा की आगे रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Loving Newspoint? Download the app now