राजस्थान रॉयल्स ने 20 मई को को 6 विकेट से हराकर सीजन का अंत किया। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम ने 14 मैच खेलते हुए सिर्फ चार जीत हासिल किए और 10 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
वैभव की इसी पारी के बदौलत राजस्थान की टीम बिना किसी परेशानी के आखिरी मैच जीतने में कामयाब हुई। मुकाबला खत्म होने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 14 साल के वैभव ने जो किया उसकी तारीफ हर जगह हो रही है।
मैच के बाद Vaibhav Suryvanshi ने मैच के बाद छुए MS Dhoni के पैर
राजस्थान रॉयल्स के मैच जीतने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, इस दौरान वैभव सूर्यवंशी अपने आदर्श एमएस धोनी से मिले। धोनी के सामने आते ही 14 वर्षीय वैभव ने उनके पैर छुए और आर्शीवाद लिया। धोनी ने भी युवा खिलाड़ी से कुछ पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया। इसके बाद धोनी आगे बढ़ गए।
𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩𝙨 𝙩𝙤 𝙘𝙝𝙚𝙧𝙞𝙨𝙝 😊
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
This is what #TATAIPL is all about 💛🩷#CSKvRR | @ChennaiIPL | @rajasthanroyals pic.twitter.com/hI9oHcHav1
वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दमदार पारी खेली। वैभव ने 33 गेंद में 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। वैभव को अश्विन ने कैच आउट करवाया। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 37 रन जोड़े।
चौथे ओवर में अंशुल कम्बोज ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (36) रनों की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान संजू सैमसन ने दूसरे विकेट लिए 98 रन जोड़े। 14वें ओवर में आर अश्विन ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई। जायसवाल ने 31 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (41) रन बनाये। तीसरे विकेट के रूप में अश्विन ने वैभव सूर्यवंशी को अपना शिकार बनाया। वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (57) रनों की पारी खेली। संजू और वैभव की साझेदारी ने टीम की जीत की नींव रख दी।
You may also like
बाइक जैसी ताकत, स्कूटर जैसा आराम! Honda X-ADV बना टू-व्हीलर प्रेमियों का सपना
ऑपरेशन सिंदूर में डंका बजाने वाली कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के टॉप पर, नुवामा ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
Happy Birthday Giorgia Andriani : 6 मोमेंट्स, जब उनके ग्लैमरस ड्रेसेस ने मचाया तहलका
RCB vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2025: विराट कोहली या अभिषेक शर्मा, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
बिहार के मुजफ्फरपुर में गरजे बाबा बागेश्वर, कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर तो केवल झांकी है, अभी हल्दी-मेहंदी बाकी है'