Top News
Next Story
Newszop

BGT 2024: जिस खिलाड़ी ने 2019 में खेला था अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच उसे इंडिया के खिलाफ ओपन करते हुए देखना चाहते हैं माइकल क्लार्क

Send Push
Michael Clarke (Photo Source: Twitter)

पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क का मानना है कि टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में कैमरून बैनक्रॉफ्ट को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल करना चाहिए। बता दें कि, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है।

इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। अनुभवी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोटिल है और उनका इस सीरीज में खेलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।

माइकल क्लार्क ने स्काई बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि दो मैच के लिए किसी को भी चुनना सही होगा। ऐसा मैंने Sam Konstas के लिए भी कहा था। मुझे लगता है कि वो टैलेंटेड खिलाड़ी है और उन्होंने सीजन भी धमाकेदार तरीके से शुरू किया है। लेकिन आप सिर्फ दो शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को ऐसा नहीं कह सकते हैं कि वो कैमरून बैनक्रॉफ्ट या हैरिस जैसे हैं जिन्होंने 4 साल में 12 शतक जड़े हैं।

इन्होंने काफी लंबे समय तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है और उन्हीं का इस लिस्ट में सबसे पहला नाम होना चाहिए। मैं इस बात से काफी निराश होता कि मैं ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान हूं और मुझे नहीं पता कि इस समय पहले टेस्ट मैच में कौन टीम की ओपनिंग करेगा।’

2019 में कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने खेला था अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच

बता दें कि, कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

अगर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें टीम इंडिया को हराना बेहद जरूरी है। बहुत जल्द क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा करेगा। यह देखना काफी रोमांचक होने वाला है कि आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओपनिंग का जिम्मा किसको सौंपा जाता है।

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-

IPL: मुंबई इंडियंस के इन 5 स्टार खिलाड़ियों की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप

Loving Newspoint? Download the app now