डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं तब से उन्होंने दुनिया भर में हंगामा मचा दिया है. ट्रम्प टैरिफ 2025 के बादअब उनकी ईस्टर पोस्ट चर्चा में बनी हुई है. जिसमें उन्होंने वैश्विक व्यापार भागीदारों पर 8 गैर टैरिफ अनुचित प्रथाओं का आरोप लगाते हुए सख्त चेतावनी जारी की है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने एक पोस्ट किया. जिसमें 8 प्रथाओं को गैर टैरिफ धोखाधड़ी करार देते हुए व्यापार में प्रतिशोध की धमकी दी. ट्रंप के इस संदेश के बाद वैश्विक ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पोस्ट में केवल 8 गैर टैरिफ धोखाधड़ी के बारे में ही जानकारी नहीं दी बल्कि उन्होंने अमेरिकी न्यायाधीशों, वाम वामपंथी विचारधारा और जो बाइडन पर भी निशाना साधा.
ट्रम्प के '8 गैर-टैरिफ पाप' 1. मुद्रा हेरफेर ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में मुद्रा के हेरफेर का जिक्र किया. उनका कहना है कि कुछ देश अपनी करेंसी के मूल्य को काम करके निर्यात को सस्ता बना रहे हैं जिससे कि अमेरिकी उत्पादन की प्रतिस्पर्धात्मकता कम हो जाए. 2. वैट के रूप में टैरिफ और निर्यात सब्सिडी ट्रंप का कहना है कि कुछ देश वैट को इस तरह लागू करते हैं जिससे कि निर्यात को बढ़ावा मिले. ट्रंप के अनुसार यह छिपा हुआ एक टैरिफ है. 3. कम क़ीमत पर डंपिंग ट्रंप का यह भी आरोप है कि कई विदेशी कंपनी ऐसी हैं, जो उत्पादों को कम कीमत पर अमेरिकी बाजार में भेजती है ताकि स्थानीय उद्योगों को नुकसान हो सके. 4. निर्यात सब्सिडी और सरकारी प्रोत्साहन कई देशों में सरकार अपने निर्यातकों को सब्सिडी या अन्य लाभ देती है जो वैश्विक व्यापार नियमों का उल्लंघन है. 5. सुरक्षात्मक कृषि मानक (जैसे, यूरोपीय संघ में कोई आनुवंशिक रूप से इंजीनियर मक्का नहीं) ट्रंप का कहना है कि नकली उत्पादों का उत्पादन और निर्यात, विशेष रूप से चीन से, अमेरिकी ब्रांडों और उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाता है. 6. सुरक्षात्मक तकनीकी मानक (जापान का बॉलिंग बॉल परीक्षण) ट्रंप का कहना है कि कुछ देश ऐसे तकनीकी मानक लागू करते हैं जो अमेरिकी उत्पादों के लिए बाजार पहुंच को सीमित करते हैं. 7. जालसाजी, चोरी और आईपी चोरी (प्रति वर्ष $1 ट्रिलियन से अधिक)उनका कहना है कि कई देशों में अमेरिकी तकनीक और बौद्धिक संपदा को चुराया जाता है. जिससे अमेरिकी नवाचार को खतरा होता है. 8. टैरिफ से बचने के लिए ट्रांसशिपिंग!!!कई देश तीसरे देश के माध्यम से अपने देश के सामानों को अमेरिका में भेजते हैं. कड़े कदम उठाएगी अमेरिकी सरकार अमेरिकी प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि यह गैर तेरी बड़ा है तेरी जितनी ही हानिकारक है. या फिर उससे भी ज्यादा क्योंकि इन्हें लागू करना और इनका जवाब देना काफी मुश्किल है. ट्रंप ने इन प्रथाओं को वैश्विक आर्थिक तोड़फोड़ बताया और कहा कि इन्हें समाप्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप नहीं है स्पष्ट किया कि यदि व्यापारिक भागीदार इन गैर टैरिफ़ प्रथाओं को नहीं रोकते हैं तो अमेरिका उनके खिलाफ जवाबी कार्यवाही करेगा. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में आगे कहा कि यदि कोई देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ लगता है तो अमेरिका उससे ज्यादा और कठोर टैरिफ लगाएगा. जैसा कि चीन के साथ किया गया है. इसके साथ ही यह भी धमकी दी है कि ट्रंप प्रशासन के द्वारा उन देशों के खिलाफ बाजार पहुंच को सीमित किया जाएगा जो अनुचित व्यापार प्रथाओं में शामिल है.NON-TARIFF CHEATING:
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) April 20, 2025
1. Currency Manipulation
2. VATs which act as tariffs and export subsidies
3. Dumping Below Cost
4. Export Subsidies and Other Govt. Subsidies
5. Protective Agricultural Standards (e.g., no genetically engineered corn in EU)
6. Protective Technical Standards…
You may also like
Apply for Top 5 Government Jobs in April 2025 Across India – Over 21,000 Vacancies Open for 10th Pass to Graduates
मप्रः मुख्यमंत्री आज विज्ञान मंथन यात्रा के छात्र-छात्राओं से करेंगे संवाद
रीवाः आईटीआई में आज युवा संगम कार्यक्रम और रोजगार मेले का आयोजन
Karni Sena's Jharkhand President Vinay Singh Shot Dead in Jamshedpur, Sparks Massive Protests and NH Blockade
IPL 2025: विराट कोहली ने खत्म की डेविड वार्नर की बादशाहत, रच डाला है ये इतिहास