स्कैमर्स लोगों को ठगने के नए-नए तरीके लेकर आते हैं. ऐसे ही व्हाट्सएप ब्लरी इमेज स्कैम आजकल खूब चर्चाओं में है. इसमें आपके व्हाट्सएप पर एक धुंधली इमेज भेजी जाती है. जिसके साथ में एक मैसेज लिखा होता है. जैसे - क्या यह आपकी फोटो है? क्या यह आपके परिवार वालों की फोटो है?, इस फोटो में कौन है?, क्या तुम इस फोटो में हो? ऐसे ही कई सवाल पूछे जाते हैं, जिससे कि आप उस इमेज पर तुरंत क्लिक कर दें. ऐसा करने से बचें ब्लर इमेज के साथ भेजे गए यह मैसेज यूजर्स को उस फोटो पर क्लिक करने के लिए उकसाते हैं. जैसे ही आप उस इमेज पर क्लिक करेंगे, वैसे ही फर्जी लिंक या वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो सकता है. फोटो में छिपा मेलवेयर आपके फोन में इंस्टॉल हो सकता है. जिसकी मदद से आपके फोन की निजी जानकारियां जालसाजों के पास पहुंच जाती है. ऐसे भी कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें स्कैमर्स ने फोन को पूरी तरह से हैक करके बैंक अकाउंट और अन्य जानकारी हासिल की. व्हाट्सएप ब्लरी इमेज स्कैम कैसे होता है?1. इस स्कैम के लिए स्कैम स्कैमर्स स्टेनोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. इस तकनीक में इमेज फाइल में मेलवेयर छुपा होता है. जैसे ही उस इमेज पर क्लिक किया जाता है वैसे ही वह आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाता है. 2. स्कैमर्स यूजर्स को ऐसे संदेश भेजते हैं, जिससे कि वह बिना सोचे समझे फोटो पर तुरंत क्लिक कर दें. 3. इसके बाद फोन में मेलवेयर इंस्टॉल हो जाता है. जिससे स्कैमर्स के पास आपके बैंकिंग की जानकारी, ओटीपी, पासवर्ड सभी पहुंच जाते हैं. वे आपकी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी काबू कर सकते हैं. 4. कई मामलों में यह भी सामने आ चुका है कि जब लोग फोटो पर क्लिक नहीं करते हैं तो उन्हें कॉल करके उस फोटो पर क्लिक करने के लिए दबाव डाला जाता है. व्हाट्सएप ब्लरी इमेज स्कैम से कैसे बचें 1. सतर्क रहें किसी भी प्रकार के स्कैम से बचने के लिए आपका सतर्क रहना जरूरी है. किसी भी अनजान नंबर से आए फोन, मैसेज पर तुरंत विश्वास नहीं करें. यदि कोई आपको फोटो, वीडियो या लिंक भेजते हैं तो उस पर क्लिक करने से बचें. ऐसे मैसेज को अपने फोन से तुरंत डिलीट करें. 2. ऑटो डाउनलोड को बंद करेंयदि आपके व्हाट्सएप में ऑटो डाउनलोडिंग सेटिंग ऑन है तो उसे तुरंत ऑफ कर दें. ताकि कोई भी अनजान फाइल्स आपके फोन में आकर डाउनलोड ना हो जाए. 3. मजबूत प्राइवेसी सेटिंग है जरूरीअपने व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर टू स्टेप वेरीफिकेशन को इनेबल करें. फोन की प्राइवेसी सेटिंग को जितनी मजबूत और अपडेट रखेंगे उतना ही ऐसे फ्रॉड से बचने के चांसेस ज्यादा रहेंगे. 4. एंटीवायरस सॉफ्टवेयरअपने फोन में एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें. ताकि मेलवेयर फाइल्स तुरंत डिटेक्ट होकर ब्लॉक हो जाए. 5. डिवाइस को अपडेट करें अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्स को अपडेट करते रहे, ताकि सिक्योरिटी मजबूत हो सके. स्कैम का शिकार होने पर क्या करें?यदि आपको भी व्हाट्सएप पर ऐसे मैसेज मिलते हैं तो सबसे पहले उन नंबर को ब्लॉक कर दें. यदि आप इस स्कैम का शिकार बन चुके हैं तो साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें. - साइबर क्राइम होने पर तुरंत अपने बैंक को सूचना दे ताकि आपके सारे अकाउंट्स को ब्लॉक किया जा सके. यदि आपके फोन पर बैंकिंग लेनदेन से जुड़े कोई भी संदिग्ध मैसेज प्राप्त होते हैं तो भी इसकी जानकारी बैंक और साइबर क्राईम डिपार्मेंट को दें. जागरूकता है जरूरीआजकल डिजिटल स्कैम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिनसे बचने के लिए जागरूकता भी जरूरी है. ऐसे लोग जिन्हें तकनीकी ज्ञान कम हो उन्हें ऐसे स्कैम के बारे में जागरूक करें.
You may also like
वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए कॉर्पोरेट्स गवर्नेंस में विफलताओं को रोकना जरूरी : तुहिन कांत पांडे
गर्मियों में घमौरियों से बचना है तो इन 5 आदतों से रखें दूरी, वरना हो सकता है स्किन डैमेज
500 Note : कैसे पहचानें कि आपके पास जो नोट है वह असली है या नकली? ⑅
70 साल पुराने Jaswant Sagar Bandh की होगी कायापलट, मारवाड़ के किसानों की सिंचाई की समस्या होगी दूर
तड़पती रही महिला; प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर ⑅