नई दिल्ली: हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स और सेनेटरी मैन्युफैक्चरर Cello World के शेयरों में भारी उछाल दर्ज किया गया है. इसके शेयर आज के कारोबार में 7 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किए हैं. Cello World के शेयरों में यह उछाल ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी की ओर से स्टॉक पर बाय रेटिंग अपग्रेड करने के बाद आई है. ब्रोकरेज ने अपने नोट में इन्वेंट्री संबंधी चिंताओं में कमी, कंपनी की नई ग्लासवेयर यूनिट में तेजी और रेवेन्यू बढ़ोतरी में संभावित सुधार का हवाला देते हुए रेटिंग में अपग्रेड किया. 6 महीने में 35 फीसदी टूट चुका स्टॉक गुरुवार को Cello World के शेयर 603.45 रुपये के लेवल पर अपना इंट्राडे हाई बनाए, जबकि बुधवार को ये 562.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. हालांकि इस लेवल पर शेयर स्टैबल नहीं रह पाए और दोपहर 12:42 बजे करीब 4% की बढ़ोतरी के साथ 584.35 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे. बता दें कि कमजोर ग्रोथ ट्रेंड और इसके ग्लास फर्नेस में देरी और हायर डिस्काउंट से मार्जिन दबाव के बीच पिछले 6 महीने में 35 प्रतिशत से ज्यादा यह स्टॉक टूट चुका है. हालांकि, ब्रोकरेज ने कहा कि हालिया सुधार बहुत ज्यादा था और कंपनी को इन मुश्किलों से बाहर निकलने के लिए आगे बढ़ने की गुंजाइश दिख रही है. Cello World शेयर प्रदर्शन बता दें कि पिछले पांच दिनों में इसने 12 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि 1 महीने की अवधि में 9 फीसदी बढ़ा है. इसके अलावा, 6 महीने में 35 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि एक साल की अवधि में 30 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. अगर पांच साल के शेयर प्रदर्शन पर नजर डालें तो, इस दौरान निवेशकों को 25 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ है. ब्रोकरेज ने अपग्रेड किया टार्गेट प्राइसबता दें कि ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर पर अपने टार्गेट प्राइस को 815 रुपये से संशोधित कर 710 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, अभी मौजूदा शेयर प्राइस से 17 प्रतिशत की संभावित बढ़ोतरी को दिखाता है. ब्रोकरेज ने कंपनी के लिए फाइनेंशियल ईयर 2026-27 की इनकम अनुमानों में 5-6% की कटौती की है और फाइनेंशियल 2025-27 के दौरान 12% EPS CAGR का अनुमान लगाया है, जबकि पहले ये 16% था.
You may also like
तीन विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में नूर के बराबर आए हेजलवुड
क्या 2000 रुपये से ज्यादा के UPI ट्रांजैक्शन पर लगेगा GST? जानिए केंद्र सरकार ने क्या कहा
बीमा के सवा करोड़ पाने के लिए मौत की साजिश,खुद को मरा दिखाने के लिए कब्र से निकालकर कार में जलाया शव… ⑅
दिल्ली के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत गिरने से 4 की मौत, 10 मलबे में दबे..
धोनी के बाद अब “रोबोटिक डॉग” का पड़ा नेहरा जी से पाला, उसके बाद जो हुआ…