देश में आजकल पासपोर्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। भारत सरकार ने ई-पासपोर्ट की सेवा शुरू की है। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि जिनके पास पहले से पासपोर्ट है क्या उन्हें भी ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन करना होगा? इस सवाल का जवाब भी जानते हैं और जानते हैं ई पासपोर्ट के लाभ क्या है। ई-पासपोर्ट क्या है?ई-पासपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट भी कहा जाता है। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है। चिप में पासपोर्ट धारक की जानकारी होती है। जैसे नाम, जन्मतिथी, फोटो आदि। चिप रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक पर काम करती है। इस तकनीक के माध्यम से पासपोर्ट धाराक की पहचान को और ज्यादा सुरक्षित किया जाता है और डुप्लीकेसी रूकती है। इससे वेरिफिकेशन का समय भी कम हो जाएगा। पूरे देश में लागू हो चुकी है ई-पासपोर्ट की योजना1 अप्रैल 2024 से भारत सरकार ने ई-पासपोर्ट को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था। लेकिन साल 2025 में यह पूरे देश में लागू हो चुकी है। क्या मौजूदा पासपोर्ट धारकों को भी बनाना होगा ई-पासपोर्ट यदि आपके पास पहले से एक वैध पासपोर्ट है तो आपको तुरंत ई-पासपोर्ट बनाने की आवश्यकता नहीं है। मौजूदा पासपोर्ट की वैधता खत्म होने होने तक यह मान्य रहेगा। यदि आप पासपोर्ट बनाने या पुराने पासपोर्ट को रिन्यू करने जा रहे हैं तो स्वचालित रूप से ही आपको ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा। जिसका मतलब है कि मौजूदा पासपोर्ट धारकों को तुरंत ई-पासपोर्ट बनाने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन नए आवेदन करने वालों के लिए ई-पासपोर्ट डिफॉल्ट विकल्प होगा। ई-पासपोर्ट के लाभ ई-पासपोर्ट केवल यात्रियों के लिए ही फायदेमंद नहीं है बल्कि यह सरकार के लिए भी फायदेमंद है। जानते हैं ई-पासपोर्ट के फायदे - 1. ए-पासपोर्ट में लगी चिप में डाटा को हैक करना या कॉपी करना लगभग असंभव है। इससे पासपोर्ट धारकों की जानकारियां सुरक्षित रहती हैं। 2. ई-पासपोर्ट से इमिग्रेशन प्रक्रिया को तेज हो जाती है। क्योंकि चिप को स्कैन करने में ज्यादा समय नहीं लगता है और तुरंत वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। 3. कई देश पहले से ही ई-पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत का यह कदम वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण है। 4. यह कागजी प्रक्रिया को खत्म करता है और डिजिटल तकनीक पर आधारित सिस्टम को बढ़ावा देता है। ई-पासपोर्ट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेजों ई-पासपोर्ट बनाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। अगर आप 1 अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे हैं, तो जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है।पासपोर्ट सेवा पोर्टल www.passportindia.gov.in पर जाकर आप ऑनलाइन ई-पासपोर्ट के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। देश भर में 543 पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं, जहां आप अपॉइंटमेंट लेकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
You may also like
हाई ब्लड प्रेशर: जानें इसके कारण और नियंत्रण के उपाय
भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म 'रंग दे बसंती' का धमाकेदार आगाज़
हरिद्वार में मां-बाप की ममता ने किया सबको हैरान, बेटे की मौत के बाद भी किया गंगा स्नान
शिमला के पूर्व आईजी और 7 पुलिसकर्मी हत्या के दोषी ठहराए गए
सड़क पर ई-रिक्शा चालक की पिटाई: वायरल वीडियो ने मचाई हलचल