मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 70 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म की अभिनेत्री अनन्या पांडे इटली में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें वह खूब मस्ती करती दिखीं।
इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में अनन्या पांडे आइसक्रीम खाती और बोट पर राइड करती नजर आईं। शेयर की गई अन्य तस्वीरों में से एक में अनन्या ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने हाथ में हैंड बैग कैरी किया हुआ है और बालों को खुला छोड़ा है। बैकग्राउंड में झील और पहाड़ के खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं। अन्य तस्वीरों में टेस्टी डिशेज, होटल और उनके आउटफिट्स के कलेक्शन की भी तस्वीरें शामिल हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
फैंस उनके इस पोस्ट को लाइक तो कर ही रहे हैं, साथ ही कमेंट्स भी कर रहे हैं।
इससे पहले अनन्या ने तस्वीरें शेयर की थीं, जिस पर अमिताभ बच्चन की नातिन और उनकी खास दोस्त नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट किया था। नव्या ने अनन्या की तस्वीरों पर कमेंट में प्यार का इजहार करने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया।
अभिनेत्री ने इससे पहले भी इटली से कई तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद कूल और स्टाइलिश लुक में नजर आईं। तस्वीरों में उन्होंने येलो कलर की फ्लेयर वाली ड्रेस पहनी हुई थी। वह बोट की सवारी भी करती दिखीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "कुछ मीठी इटैलियन लाइफ जीते हुए।"
अनन्या इन दिनों 'केसरी चैप्टर 2' की सफलता का जश्न मना रही हैं। उन्होंने साल 2016 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म पर्दे पर हिट रही। इसके बाद वह 'पति पत्नी और वो', 'खाली पीली', 'गहराइयां', 'लाइगर', 'ड्रीम गर्ल 2', 'खो गए हम कहां', जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में कैमियो भी किया। फिल्मों के अलावा, उन्होंने सीरीज 'कॉल मी बे' के जरिए ओटीटी भी कर चुकी हैं।
--आईएएनएस
एमटी/सीबीटी
You may also like
राजस्थान के इस जिले में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़! कई राज्यों के युवक-युवतियां कनाडा के नागरिकों से ठगी कर रहे 41 आरोपी गिरफ्तार
जब घर की छप्पर से बरसने लगे चांदी के सिक्के, यूपी में सच हो गई छप्पर फाड़ धन मिलने की कहावत 〥
रचना तिवारी ने स्टेज पर लगाई आग! 'नई सी बोतल ला' पर डांस देख फैंस हुए बेकाबू!
BPL Ration Card Update: Government to Cancel Cards of Ineligible Families from May 1 — Check Full List of Disqualifying Items
.पति को था अपनी ही पत्नी के कपड़े पहनने का शौक, महिला 11 साल तक समझती रही उसे मजाक, जब पता चली सच्चाई तो 〥