उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने रिश्ते की चाची ओर उनकी बेटी की उन्हीं के घर में घुसकर हत्या कर दी है. आरोपी अपनी चाची के इश्क में था, लेकिन अब उसकी चाची उससे पीछा छुड़ाना चाह रही थी. पुलिस के मुताबिक इसी गुस्से में आरोपी ने चाकू घोंपकर अपनी चाची की हत्या कर दी. इतने में चाची की 6 वर्षीय बेटी पहुंची तो आरोपी ने उसे भी मार डाला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में गुरुवार-शुक्रवार की रात का है.
पुलिस के मुताबिक मृत महिला की पहचान ईसापुर गांव में रहने वाली गीता और उसकी उसकी 6 साल की बेटी के रूप में हुई है. इन दोनों गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विकास भी ईसापुर के ही रहने वाला है ओर मृत महिला के रिश्ते में भतीजा है. दरअसल लॉक डाउन के दौरान विकास और गीता के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गए थे. इसके चलते दोनों में अवैध संबंध भी बने. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ बताया कि उसने गीता को रुपये, जेवर और गिफ्ट आदि भी दिए हैं. बावजूद इसके वह बीते 15 दिनों से उससे बात नहीं कर रही.
गुरुवार-शुक्रवार रात की घटनाकोई और रास्ता ना देख आरोपी गुरुवार-शुक्रवार की रात घर के पीछे लगे बिजली के खंभे से चढ़कर उसके घर में घुस गया. इसी दौरान खटपट की आवाज सुनकर गीता वहां पहुंच गई. उस समय उसने गीता से बात करने की कोशिश की, माफी भी मांगी, खूब रोया भी, लेकिन गीता ने बात करने से मना कर दिया. इस बात पर गुस्से में आरोपी ने पास में डंडे से गीता के ऊपर वार कर दिया. वहीं जब वह जमीन पर गिर गई तो किचन के चाकू से उसका गला रेत दिया. इतने में गीता की छह साल की बेटी वहां पहुंच गई. आरोपी ने उसे भी पकड़कर गला रेत दिया.
मुंबई में नौकरी करता है पतिइस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबक गीता का पति प्रकाश कन्नौजिया मुंबई में लॉन्ड्री का काम करता है और 15 दिन पहले ही मुंबई गया था. उसके जाने के बाद गीता और उसकी बेटी घर में अकेली रह रही थी. वहीं गीता का बेटा देवांश अपने नाना के घर रह रहा था. गीता के पिता सिद्धनाथ ने बताया कि देवांश ने सुबह अपनी मां को फोन किया लेकिन जब फोन नहीं उठा तो वो लोग यहां पहुंचे. यहां गांव वालों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर आए तो मां-बेटी के शव मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच करते हुए आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस को आशंका है कि इस वारदात किसी और की भी मिलीभगत हो सकती है.
You may also like
धामी सरकार का बड़ा कदम, रातों-रात ध्वस्त हुई दून अस्पताल की अवैध मजार
भूल से भी चूस न लें आसमान से गिरे बर्फ के टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले• ⤙
चलती ट्रेन में ड्राइवर को नींद लग जाए तो क्या होगा, रेलवे का ये सिस्टम नहीं जानते होंगे आप लोग• ⤙
हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, इन टीजीटी अध्यापकों के लिए आई खुशखबरी
च्युइंगम खाते-खाते गलती से अगर पेट में चली जाए तो क्या होता है, बड़े काम की है ये जानकारी• ⤙