आगरा. आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में पत्नी ने पति को मोबाइल की लोकेशन की मदद से प्रेमिका के संग पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमिका की पिटाई कर दी। हंगामा होने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस तीनों को थाने ले आई। हालांकि किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी।
मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। एक युवक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। नौ महीने पहले वह बाइक से ऑफिस जा रहा था। रास्ते में एक छात्रा ने लिफ्ट मांगी। उसने छात्रा को कॉलेज तक छोड़ दिया। इस दौरान दोनों में बातचीत के बाद मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हो गया। वह बातचीत करने लगे। युवक पहले से शादीशुदा था।
वह अपनी प्रेमिका को कॉलेज तक छोड़ने के लिए घर से जल्दी निकलने लगा। कई बार रात में भी देर से आता। इससे पत्नी को पति पर शक हो गया। उसके पूछने पर पति हर बार ऑफिस के काम बता देता। पिछले दिनों पत्नी को उसकी प्रेमिका के बारे में पता चला गया।
एक परिचित ने उसे बताया कि पति के मोबाइल की लोकेशन एक एप की मदद से देखी जा सकती है। इस पर उसने लाइव लोकेशन चालू करके पति पर नजर रखना शुरू कर दी। कुछ दिन पति की लोकेशन एक ही जगह की आई।
रविवार सुबह भी युवक प्रेमिका से मिलने के लिए गया। पत्नी भी लोकेशन की मदद से पति के पास पहुंच गई। वहां पर प्रेमिका भी थी। दोनों आपस में बात कर रहे थे। यह देखकर पत्नी ने बखेड़ा कर दिया। बाद में युवती की पिटाई कर दी
You may also like
जरा देखिए स्वास्थ्य मंत्री जी! 7 दिन से मरे हुए शख्स का हो रहा था इलाज, पत्नी ने जमीन बेचकर भरे पैसे, डिस्चार्ज करने कहा तो मांगे 1 लाख 70 हजार ι
लेख: राष्ट्रपति का पद संवैधानिक जरूर है, लेकिन... सुप्रीम कोर्ट को है हर कानून को परखने का हक
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… ι
विस्डन वार्षिक स्मारिका में भारत का जलवा,जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
65 साल का बुजुर्ग मस्जिद में 13 साल की बच्ची के साथ कर रहा था ऐसा काम, मचा बवाल ι