पीड़ित लड़की पालघर जिला के नालासोपारा इलाके की रहने वाली है। होश में आने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि रेप करने के बाद ऑटो वाले ने उसके प्राइवेट पार्ट में ब्लेड और पत्थर डाला।
नई दिल्ली। मुंबई के वनराई में एक 20 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की ने एक ऑटो ड्राइवर पर रेप का आरोप लगाया है। लड़की मुंबई के राम मंदिर स्टेशन परिसर में बेहोश मिली। लड़की के प्राइवेट पार्ट में सीजेरियन ब्लेड और पत्थर के टुकड़े मिले, जिसे इलाज के दौरान डॉक्टर ने निकाला। मुंबई पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए पूरा मामलाजानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की पालघर जिला के नालासोपारा इलाके की रहने वाली है। होश में आने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि रेप करने के बाद ऑटो वाले ने उसके प्राइवेट पार्ट में ब्लेड और पत्थर डाला। इस मामले में अब पुलिस का कहना है कि लड़की गलत बयान देकर पुलिस को भरमाने में लगी हुई है। उसने अपने प्राइवेट पार्ट में खुद से ब्लेड डाला था।
इस वजह से बोला झूठपुलिस का कहना है कि लड़की ने अपने माता-पिता की डांट से बचने के लिए इतना बड़ा झूठ बोला। लड़की एक ऑटो वाले के साथ अरनाला बीच गई हुई थी। पहचान पत्र न होने के कारण गेस्ट हाउस में दोनों नहीं रुक सके। इस वजह से दोनों को बीच पर ही रुकना पड़ा। अँधेरे का फायदा उठाकर लड़के ने उसके साथ रेप किया और भाग गया। लड़की वहाँ से नालासोपारा रेलवे स्टेशन पहुंची। उसे डर था की घर वाले मारपीट करेंगे तो उसने मेडिकल से सीजेरियन ब्लेड खरीदा और अपने प्राइवेट पार्ट में डाल दिया।
You may also like
RR vs LSG: जयपुर में लखनऊ के लिए शानदार गेंदबाजी कर आवेश खान बने 'Player of the Day'
लड़की के लिए गले की फांस बन गई स्नैपचैट पर हुई दोस्ती, एक नहीं बल्कि आरोपी ने कई बार किया रेप ⑅
नाबालिग बच्चियों से अश्लील हरकत करता था प्रिंसिपल, खुलासा होने पर हुआ ये हाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार! ⑅
नैसा देवगन का जन्मदिन: काजोल ने साझा की बेटी की सफलता की कहानी
चांदी लूट का फरार आखिरी आरोपित दबोचा