उत्तर प्रदेश से अब प्रेम प्रसंग का ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां पर 25 वर्षीय भतीजे द्वारा अपनी ही 40 वर्षीय चाची की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। खबरों के अनुसार, भतीजा अपनी चाची को दिल दे बैठा। इसके बाद दोनों ने हदें पार कर दी। इसके बाद दोनों के बीच कई बार संबंध भी बने। दोनों की बीच का प्रेम प्रसंग तीन साल चला। इसेक बाद इसका अंत खौफनाक तरीके से हुआ है।
चाची ने अपने भतीजे पर बनाया विवाह करने का दबाव खबरों के अनुसार, मेरठ के इत्तेफाक नगर निवासी भतीजे शोएब ने अपनी चाची फरहाना की हत्या कर दी। दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान चाची ने अपने भतीजे पर विवाह करने का दबाव बनाया। भतीजा शोएब अपनी चाची से विवाह करने को तैयार नहीं था। इससे परेशान होकर भतीजे ने अपनी चाची का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद चाची के शव को इंचौली के जंगल में छिपा दिया।
पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा पुलिस थाने में फरहाना के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई। इस पर काईवाई करते हुए पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। जांच में पुलिस को चाची और भतीजे के बीच के प्रेम संबंधों का पता चला। इसके बाद शोएब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद मेरठ पुलिस ने शोएब की निशानदेही पर जंगल में फरहाना के शव की बरामदगी कर ली है।
You may also like
थाईवान जलडमरूमध्य में फिलीपींस का उकसावा : आग से खेलने का खतरनाक खेल
सीसीएस की बैठक के बाद यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी बोले, 'आर-पार की लड़ाई'
हमास के आतंकवादियों को पाकिस्तान में आमंत्रित किया जाना 'बुरा संकेत', पहलगाम हमले पर बोले इजरायल के राजदूत
जलवायु परिवर्तन से निपटने की चीन की गति धीमी नहीं होगी : शी चिनफिंग
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने की पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भर्त्सना