Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। गुरुवार को कानपुर के शुभम द्विवेदी का भी अंतिम संस्कार हुआ। सीएम योगी ने शुभम के घर जाकर परिवार वालों को ढांढस बढ़ाया। इस दौरान शुभम की पत्नी ने कहा है कि हरहाल में बदला चाहिए। वहीं अखिलेश यादव ने शुभम के घर जाने से इनकार कर दिया है।
शुभम द्विवेदी के घर नहीं जाऊंगागुरुवार को मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वो शुभम द्विवेदी के घर नहीं जाएंगे। भाजपा के लोग कुछ भी करा सकते हैं। मैं एक बार एक फौजी के घर गया था तो वहां RSS के लोग पहले से बैठे थे, उन्होंने क्या किया था पता लगवा लीजिए। अखिलेश ने इस दौरान यह भी कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। भाजपा हिंदू मुस्लिम करके नफरत फैलाने में लगी हुई है। आतंकवादियों का मकसद कश्मीर में कारोबार को रोकना है।
बदला चाहिएआपको बता दें कि शुभम को पहलगाम में आतंकियों ने पत्नी ऐशन्या के सामने ही गोली मार दी थी। गोली मारने से पहले उसे कलमा पढ़ने को कहा था। गुरुवार को शुभम का अंतिम संस्कार कानपुर में किया गया। पत्नी ऐशन्या ने रोते हुए योगी से कहा कि उन्हें इसका कड़ा बदला चाहिए। योगी ने वादा किया कि ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया जाएगा।
You may also like
निफ्टी में 200 मूविंग एवरेज के आसपास क्लोज़िंग, आगे भी कमज़ोरी की संभावना, देखिये सोमवार को कैसा रह सकता है बाज़ार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीचारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को परखने पहुंचे ऋषिकेश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
हाथ में कुल्हाड़ी लेकर दहाड़े 'वेगड़ा जी', 'केसरी वीर' से सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक आया सामने
NSE Will Provide Financial Assistance To Pahalgam Attack Victims Families : पहलगाम में मारे गए लोगों के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देगा एनएसई