फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक बेहद ही भयानक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला की उसके पति और दो देवरों ने बर्बरता से पिटाई की है. तड़प-तड़पकर महिला ने दम तोड़ दिया. इस मामले ने पुलिस और डॉक्टरों को भी चौंका दिया है, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के पेट से एक 8 इंच लंबा बेलन निकला.
यह घटना मटसेना थाना क्षेत्र के आकलपुर गांव की है. सोमवार की रात को शराब के नशे में धुत महिला के पति ने उसे बुरी तरह पीटा. उसने अपने दो भाइयों को भी बुलाया, जिन्होंने महिला के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह बंद कर दिया. इसके बाद पति और उसके भाईयों ने मिलकर महिला की पिटाई की. महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और स्थिति देखकर महिला के भाई को जानकारी दी.
बुरी तरह किया टॉर्चर
जब महिला के भाई ने उसे अस्पताल पहुंचाया, तब उसकी स्थिति बहुत गंभीर थी और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के शरीर पर रस्सी के निशान थे और उसकी मौत का मुख्य कारण सिर की चोट बताई गई है. पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट से 7 से 8 इंच लंबा बेलन निकाला. यह बेलन बड़ी आंत के पास था और यह दिखाता है कि महिला को कितनी बुरी तरह से टॉर्चर किया गया था.
पति करता था प्रताड़ित
पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और पति, सुरजीत व उसके दोनों देवरों को गिरफ्तार कर लिया है. पति ने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. महिला के तीन बच्चे भी हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. महिला के छोटे भाई ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उन्हें गरीब कहकर प्रताड़ित करते थे और छोटी-छोटी बातों पर उसे पीटते रहते थे.
You may also like
Cannes Film Festival में Satyajit Ray की फिल्म Aranyer Din Ratri का पुनर्स्थापन
आतंक पर झूठ का नया मंच बनाएंगे बिलावल भुट्टो, शहबाज शरीफ ने भारत की नकल कर बनाया डेलीगेशन!
"भोज नर्मदा द्वार" का भूमिपूजन और 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का आज मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
ISRO का 101वां मिशन हुआ नाकाम, PSLV रॉकेट तीसरा चरण नहीं कर पाया पार
18 मई से इन राशियों के बुरे समय का होगा अंत