हाथरस। गांव अंडोली में कमरे में सो रहे बच्चे पर अनजाने में परिवार के सदस्य में बिस्तर इकट्ठा करके रख दिए। कुछ देर बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई। तब तक बच्चे की दम घुटने से मौत हो चुकी थी।
यह है पूरा मामला गांव निवासी अर्जुन सिंह हसायन में फोटो स्टेट की दुकान करते हैं। उनका एक ही बेटा था। शुक्रवार को पत्नी ने 10 माह के बेटे अविनाश को खिला-पिलाकर कमरे में बेड पर सुला दिया। इसी बीच परिवार के किसी सदस्य ने घर के अन्य बिस्तरों को उठाकर बेड पर रख दिया। उसे जानकारी नहीं थी बेड पर बच्चा सो रहा है।
बताया जा रहा है कि उस समय कमरे में लाइट बंद थी। रोशन कम होने के कारण लेटा हुआ बच्चा दिखाई नहीं दिया। कुछ देर बाद बच्चे को दूध पिलाने के लिए मां कमरे में गई तो वहां के हालात देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बिस्तर के नीचे से बच्चे को निकाला वह बेहोशी की हालत में था।
परिजन उसे गांव के ही डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे की मृत्यु की खबर पर दादी और बुआ बेहोश होकर गिर पड़ी। उनका हसायन के अस्पताल में इलाज कराया गया। इधर शाम को परिवार को बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
You may also like
SBI की बंद हो चुकी स्पेशल FD स्कीम फिर से शुरू, सीनियर सिटीजन को मिलेंगे जबरदस्त रिटर्न – जानिए ब्याज दरें
“Samsung Galaxy S24″One UI 7 अपडेट लॉन्च, नए फीचर्स और AI का जलवा
24 अप्रैल को शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा चीन
Health Tips- दिमाग की नस फटने के संकेत होता हैं शरीर में दिखाई देने वाले ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
कॉलेज के बाहर मची चीख-पुकार, तेज़ रफ्तार कार ने 10 को मारी टक्कर