कोटली में एक महिला को शातिरों ने फ ोन पर ही तीन घंटे तक अरेस्ट करके रखा। महिला से ठगों ने एक लाख 60 हजार रुपए की डिमांड की। बता दें कि महिला खेतों में काम कर रही थी। इस दौरान महिला को एक फोन आया। फोन में शख्स ने खुद को पुलिस बताया और कहा कि उनके बेटे और उसके दोस्तों ने किसी लडक़ी के साथ बलात्कार किया हैं और लडक़ी की स्थिति बहुत खराब है। मामले में आपका बेटा शरीफ लग रहा है और उसे बचाया जा सकता है, लेकिन उसके लिए आपको एक लाख 60 हजार रुपए देने होंगे। फोन पर बात करने वाले शख्स की बात को सच मानते हुए महिला हड़बड़ाती हुई अपने गहने लेकर कोटली बाजार पैसे देने के लिए जा पहुंची। कोटली में महिला ने बरतन की दुकान चलाने वाले मनीष से पैसे ट्रांसफ र करने का आग्रह किया। जब मनीष शर्मा को पूरा मामला पता चला तो महिला को फ ोन पर बात करवाने के लिए कहा और किसी तरह महिला को समझाकर फोन लिया।
हालांकि महिला इतनी डरी हुई थी कि फ ोन देने के लिए मना करती रही। जब मनीष शर्मा ने फ ोन लिया तो फ ोन पर शख्स कहानियां बनाने लगा कि वह महिला का भाई है और महिला ने उससे 20 हजार रुपए किसी काम से लिए थे, अब उसे वो वापस चाहिए । मनीष शर्मा को पता था कि यह ऑनलाइन फ्र ॉड है। इसलिए फोन पर बात करने वाले व्यक्ति को खूब खरी खोटी सुनाई । महिला ने बताया कि वो बटेहड़ गांव की रहने वाली है। कोटली से सात से आठ किलोमीटर दूर बेटे को बचाने के लिए गहने साथ लेकर आई थी, लेकिन मनीष शर्मा की सूझबूझ से महिला लूटने से बच गई ।
You may also like
गर्मियों में 10 मिनट में बच्चों के लिए बनाएं स्वादिष्ट गेहूं के आटे का पन्ना, नोट करें ये आसान रेसिपी
पत्रकारों के बच्चों के लिए खुशखबरी! भजनलाल सरकार देगी ये बड़ी सौगात, पहले जाने योजना की क्या है शर्तें ?
Rajasthan: आजमन के हित में आज से तीन दिनों तक ऐसा करेंगे सीएम भजनलाल शर्मा
सोसायटी के बाहर महिलाओं में झड़प, एक ने दूसरे के बाल पकड़कर की मारपीट
बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा, इमारत गिरने से अब तक 4 लोगों की मौत 18 लोग बचाए गए