छतरपुर, 18 मई . भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस अभियान को लेकर केंद्र सरकार पर राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री की भूमिका को निर्णायक बताया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजना केवल एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करने की है, जो दर्शाता है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. रमेश ने आरोप लगाया कि भाजपा इस सैन्य कार्रवाई को एक राजनीतिक अवसर के रूप में देख रही है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री अगर कोई अच्छा कार्य करते हैं, तो उन्हें श्रेय मिलना चाहिए. पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की स्वयं समीक्षा की और उनकी अगुवाई में इस अभियान को सफल बनाया गया.”
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर की महिलाओं ने प्रधानमंत्री को सिंदूर की डिब्बी भेजी, जिसे उन्होंने सेना की बहादुरी का प्रतीक बताया.
उन्होंने कहा, “जवानों ने आतंकियों से बहनों के सिंदूर की लाज बचाई, यह बहनों की ओर से प्रधानमंत्री को सम्मान था.”
केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य बयान में बताया कि भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत भारत अपने 40 सांसदों को विभिन्न देशों में भेजेगा, जो विभिन्न मंचों पर आतंकवाद को पाकिस्तान के समर्थन को उजागर करेंगे.
उन्होंने कहा, “आतंकवाद आज पूरे विश्व के लिए खतरा है. भारत इसे जड़ से समाप्त करने के लिए वैश्विक समर्थन जुटा रहा है.”
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय सेना पूरी तरह से सशक्त और सुसज्जित है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना के पास ऐसी तकनीक है, जिससे दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही नष्ट किया जा सकता है.
–
डीएससी/एकेजे
You may also like
ज्योति स्कूल प्रबंधन को इतनी छूट क्यों? bJP नेता गौरव तिवारी ने टैक्स वसूली नहीं होने पर रीवा नगर निगम को घेरा
चीन में बनें डॉक्टर, 20 लाख में होगी MBBS, देखें टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
कैन फिल्म महोत्सव में पेड़ गिरने से घायल हुआ जापानी निर्माता
2025 में जीएसटी नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव
Scarlett Johansson की संघर्ष की कहानी: Lost in Translation के बाद का अनुभव