Top News
Next Story
Newszop

मुरैना के एक मकान में विस्फोट, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

Send Push

मुरैना 19 अक्टूबर . मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को एक मकान में विस्फोट हो गया. इस मकान के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार यहां के इस्लामपुरा में स्थित एक मकान में शनिवार को तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ और वह मकान मलबे में बदल गया. इस मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही आसपास के लगभग आधा दर्जन मकानों में दरार भी आई है. इस धमाके की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

बताया गया है कि शनिवार को हुए इस धमाके के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है क्योंकि इस मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस धमाके की वजह स्थानीय लोग सिलेंडर में विस्फोट बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मकान के अंदर पटाखों का निर्माण होता था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मलबे में महिला और बच्चे के साथ अन्य लोग भी दबे हो सकते हैं. मलबे को हटाने का अभियान जारी है. मलबे हटाने में काफी एहतियात बरती जा रही है ताकि अगर कोई उसमें दबा हो तो उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. मौके पर एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है ताकि राहत और बचाव अभियान में तेजी लाई जा सके. मकान में धमाका होने की सूचना मिलने के काफी देर बाद अधिकारियों और नगर निगम के अमले के पहुंचने से स्थानीय लोगों में नाराजगी भी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब धमाका हुआ तो वह डर गए थे क्योंकि उन्हें ऐसे लगा जैसे भूकंप आया हो. यह धमाका इतना भीषण था कि एक मकान के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कई मकानों में भी दरार आ गई है.

एसएनपी/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now